Ram Charan: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' में नजर आएंगे राम चरण, निभाएंगे ये किरदार
साउथ एक्टर राम चरण जल्द बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं । खबर है कि राम चरण फिल्म किसी का भाई किसी का जान में कैमियो करते नजर आएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Charan cameo Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। ये वही मूवी है, जिसका नाम पहले भाईजान और फिर कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर सामने आया था। वहीं अब इस मूवी से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। खबरों की माने तो सलमान खान की इस फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण नजर आने वाले हैं। इस खबर के बाद फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
सलमान खान ने किया खुलासा
Photo / Twitter
एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि जब 'गॉडफादर' का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हो रहा था, तब राम चरण ने कहा था कि वह उनकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। 'वह मेरे पास आए और बोले मैं इसे करना चाहता हूं। मैंने उनको मना किया लेकिन, राम ने कहा कि वह मेरे साथ एक ही फ्रेम में आना चाहते हैं। मुझे पहले लगा कि वह ऐसे ही मजाक में बोल रहा है। मैंने उसको कहा कि हम इस बारे में कल बात करें और दूसरे दिन सुबह वह अपनी वैनिटी वैन लेकर आ गया। वह अपने सारे कॉस्ट्यूम लेकर आ गया। वह हमसे पहले ही पहुंच गया। मैंने उससे पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो? तो उसने कहा कि मैं यहीं होना चाहता हूं।' ऐसे में सलमान ने उन्हें कैमियो करने का मौका दिया।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
Photo / Twitter
बता दें किसी का भाई किसी का जान इस साल के आखिर यानी 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। एक्टर की आखिरी फिल्म 'अंतिम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई थी। सलमान खान जल्द ही तेलुगू डेब्यू करने वाले हैं। तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ उनकी फिल्म 'गॉडफादर' 5 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'टाइगर 3' में भी नजर आएंगे, जो 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।