Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive Interview: राम गोपाल वर्मा की एक्ट्रेस, पति के निधन के बाद भी एनजीओ के जरिए समाज के लिए हैं समर्पित

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 06:07 PM (IST)

    Nisha Kothari Interview प्रियंका कोठारी ने यह भी कहा कि निशा फाउंडेशन के अंतर्गत उन्होंने कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया जिसमें देशभर के डॉक्टर्स भी शामिल है। इसके अलावा वह आगे भी लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही हैl

    Hero Image
    Nisha Kothari Interview: निशा कोठारी पति और उनके द्वारा शुरू की गई निशा फाउंडेशन को आगे बढ़ा रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Nisha Kothari Interview: निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री निशा कोठारी उर्फ प्रियंका कोठारी के पति का कोरोनावायरस की दूसरी लहर में निधन हो गयाl इसके बाद प्रियंका कोठारी टूट गईl हालांकि पति के साथ मिलकर शुरू की गई समाज सेवा के कार्य को उन्होंने जारी रखने का मन बनायाl अब वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को ना सिर्फ जागरूक करने का प्रयास करती हैं बल्कि समाज के निचले तबके के लोगों की सहायता करने का भी प्रयास करती हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों का करती हैं आयोजन

    निशा कोठारी ने जागरण डॉट कॉम के मुख्य उप-संपादक रूपेशकुमार गुप्ता से खास बातचीत में बताया कि पति के जाने के बाद उन्होंने पति और उनके द्वारा शुरू की गई निशा फाउंडेशन को आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रखा हैl उन्होंने बताया कि उन्होंने निशा फाउंडेशन के माध्यम से कई कार्यक्रमों का आयोजन कियाl उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दलाई लामा बाबा व रामदेव जैसे कई बड़े लोग कर चुके हैंl वहीं उन्हें 21 गवर्नरों से अप्रिशिएसन लेटर भी प्राप्त हुआ हैl वहीं कई सांसद भी उनके काम में भाग ले चुके हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka Kothari (@nishakotharis)

    निशा फाउंडेशन ने फुटबॉल मैच का आयोजन किया था

    निशा फाउंडेशन ने फुटबॉल मैच का आयोजन किया था, जिसकी फुटबॉल फॉर मेशन थीम रखी गई थीl इसका पहला सीजन काफी यशस्वी तौर पर सफल हुआ थाl अब इसका अगला सीजन जल्द आयोजित किया जाएगाl इसमें रणबीर कपूर के अलावा और भी कई खिलाड़ी कलाकारों ने भाग लिया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka Kothari (@nishakotharis)

    प्रियंका कोठारी ने कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया

    वहीं प्रियंका कोठारी ने यह भी कहा कि निशा फाउंडेशन के अंतर्गत उन्होंने कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया, जिसमें देशभर के डॉक्टर्स भी शामिल है। इसके अलावा वह आगे भी लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है और हरसंभव प्रयास करने का कार्य कर रही हैl प्रियंका कोठारी आगे भी समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगीl

    comedy show banner
    comedy show banner