Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीन खान पर ये 'डबल मीनिंग' कमेंट कर कंट्रोवर्सी में फंसे राम गोपाल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 08:06 AM (IST)

    यह पहली बार नहीं है कि राम गोपाल अपने कमेंट्स को लेकर विवादों में हैं। इससे पहले भी वह ऐसे कमेंट कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने शाहरुख और उनकी फिल्‍म 'फैन' पर कमेंट किया था।

    मुंबई (जेएनएन)। राम गोपाल वर्मा इस बार जरीन खान के लिए 'डबल मीनिंग' कमेंट कर कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। हालांकि जरीन खान ने तो अभी राम गोपाल के कमेंट पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरदीन खान का छह सालों में हुआ ये हाल, पहचानना मुश्किल

    ऐसा लगता है कि राम गोपाल को कंट्रोवर्सी क्रिएट करने में मजा आने लगा है। इसलिए एक विवाद शांत नहीं होता कि वो दूसरा खड़ा कर देते हैं। इस बार उन्होंने जरीन खान पर कुछ ऐसा डबल मीनिंग कमेंट कर दिया कि ट्विटर पर सबके कान खड़े हो गए। ट्विटर पर कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस कमेंट से राम गोपाल की मानसिकता का पता चलता है।

    दरअसल, जरीन खान ने राम गोपाल की अपकमिंग फिल्म 'वीरप्पन' में एक आइटम सॉन्ग 'खल्लास वीरप्पन' किया है। इस सॉन्ग में राम गोपाल को जरीन का काम काफी पसंद आया। इसलिए जरीन की तारीफ में उन्होंने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'मुझे जरीन खान में ये बात सबसे ज्यादा पसंद है कि वो हर तरफ से बहुत बड़ी हैं। खासतौर से दिल और दिमाग से।'

    राम गोपाल ने जैसे ही यह डबल मीनिंग कमेंट किया, ट्वीटर पर जरीन खान के साइज और राम गोपाल की मानसिकता पर लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक शख्स ने लिखा कि उन्हें भी जरीन खान पसंद हैं क्योंकि वह सभी डिजायर्ड एरिया से काफी लार्ज हैं।

    यह पहली बार नहीं है कि राम गोपाल अपने कमेंट्स को लेकर विवादों में हैं। इससे पहले भी वह ऐसे कमेंट कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने शाहरुख और उनकी फिल्म 'फैन' पर कमेंट किया था।

    comedy show banner