Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बॉलीवुड के मशहूर डायेरक्टर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, शराब पीकर बदल लिया फैसला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:59 PM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री कई हैरान करने वाले किस्सों से भरी हुई है। आए दिन सेलेब्स से लेकर डायरेक्टर दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं। हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक ने पुलिस से जुड़ा काफी दिलचस्प किस्सा साझा किया है। डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि एक बार पुलिस उन्हें अरेस्ट करने आई थी मगर शराब पीकर वापस लौट गई थी। आइए बताएं कौन हैं ये फेमस फिल्ममेकर।

    Hero Image
    जब डायरेक्टर के घर आई पुलिस (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ की फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके ये निर्देशक अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर ही ये डायरेक्टर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। मगर इस बार डायरेक्टर ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। वो अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। मगर एक बार उन्हें अपनी बात ही इतनी महंगी पड़ गई थी कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने घर पहुंच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब एक ट्वीट पर मच गया था हंगामा

    जिस निर्देशक की हम बात कर रहे हैं उन्होंने 'शिवा' और 'रंगीला जैसे फिल्मों का निर्माण किया है। वो अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुके हैं। इनका नाम अक्सर ही विवादों में रहता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने एक घटना के बारे में बताया था कि जब उनके ट्वीट्स पर काफी बवाल हुआ था। इनका नाम है राम गोपाल वर्मा। इसके बाद महेश भट्ट के पास भी फोन आया था। राम गोपाल ने खुलासा किया उस वक्त उन्हें इस कंट्रोवर्सी के बारे में नहीं पता था।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia की नई वीडियो पर क्या बोल गए Ashish Chanchlani, नई शुरुआत पर कसा तंज?

    डायरेक्टर को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

    'गेम चेंजर्स' नाम के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था, '4-5 साल पहले मैंने कुछ ट्वीट्स किए थे, लेकिन मैंने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। कुछ घंटों बाद महेश भट्ट सर का फोन आया और उन्होंने कहा, ‘रामू, तुम्हारे ट्वीट्स को लेकर काफी बवाल मच गया है। अपनी बात को जारी रखते हुए निर्देशक ने बताया कि महेश भट्ट ने उनसे फोन पर कहा था कि निंदा करना कानून के खिलाफ नहीं है। उस समय वो भट्ट की बात का मतलब नहीं समझ पाए थे।

    Photo Credit- X

    कुछ देर बैठे और शराब पीकर चले गए

    डायरेक्टर ने ये भी बताया कि उनके खिलाफ 6-7 मामले दर्ज किए गए थे मगर मामला कुछ अलग ही मोड़ लेचा चला गया। निर्देशक ने इंटरव्यू में बताया कि हम सारे केस को एक जगह जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। मगर इसी बीच पुलिस उनके घर पहुंच गई थी।

    हैरानी की बात है कि कोर्ट ने उसी दिन मामले से जुड़ा कानून बदल दिया था जिसके तहत निर्देशक की गिरफ्तारी होने वाली थी। उन्होंने आगे बताया, 'पुलिस इस स्थिति से परेशान हो गई और उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए। आखिर में पुलिसवाले मेरे साथ बैठे, ड्रिंक की और फिर चले गए।'

    ये भी पढ़ें- 'सोचा नहीं था कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा', छावा के बाद Jaat में विलेन बनेंगे विनीत कुमार सिंह