Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story की सक्सेस पर आया राम गोपाल वर्मा का रिएक्शन, कहा- फिल्म की सफलता मरे हुए बॉलीवुड को डराएगी

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 21 May 2023 06:31 PM (IST)

    Ram Gopal Varma On The Kerala Story राम गोपाल वर्मा फिल्म निर्देशक है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म द केरल स्टोरी की सराहना की है। इस फिल्म को लेकर उन्होंने बॉलीवुड की चुप्पी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया है।

    Hero Image
    Ram Gopal Varma On The Kerala Story

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Gopal Varma On The Kerala Story: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने द केरल स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। यह फिल्म 200 करोड़ रुपये कमाने की ओर तेजी से बढ़ रही है। राम गोपाल वर्मा ने रविवार को ट्विटर पर द केरल स्टोरी का समर्थन किया है। उन्होंने बॉलीवुड की मौत के समान चुप्पी पर भी प्रश्नचिह्न लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द केरल स्टोरी आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा को उजागर करती है

    द केरल स्टोरी की सफलता पर हालिया ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने फिल्म को 'घोस्टली मिरर' बताया है जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड का मरा हुआ चेहरा दिखाती है। सुदीप्तो सेन की फिल्म ट्रेलर रिलीज से विवादों में है। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा को उजागर करती है। इसमें भारत में जबरन धर्मांतरण कर लोगों को आईएसआईएस के लिए लड़ने के लिए भरमाया जाता है।

    "द केरल स्टोरी बॉलीवुड के मरे हुए चेहरे को आइना दिखा रही है"

    राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा है,

    "द केरल स्टोरी एक खूबसूरत भूतहा आईने के समान है जो कि मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के मरे हुए चेहरे को आइना दिखा रही है कि वह कितना बुरा है।"

    "बॉलीवुड की मौत के समय की चुप्पी को भी दर्शाता है"

    अपने अगले ट्वीट में राम गोपाल वर्मा लिखते हैं,

    "हम झूठ बोलने में इतने व्यस्त हैं कि जब कोई सच बताता है, तो हमें सदमा लगता है। यह बॉलीवुड की मौत के समय की चुप्पी को भी दर्शाता है, जो द केरल स्टोरी की सफलता पर नजर आती है।"

    "द केरल स्टोरी से सीखना चुनौतीपूर्ण है"

    राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है,

    "द केरल स्टोरी से सीखना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि झूठ को कॉपी करना आसान होता है लेकिन सच को कॉपी करना बहुत मुश्किल होता है।"

    द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था

    गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा के अलावा और भी कई कलाकारों ने फिल्म द केरल स्टोरी का समर्थन किया है। इसमें कंगना रनोट भी शामिल है। द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था। वहीं, तमिलनाडु में इस पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद फिल्म की पश्चिम बंगाल में रिलीज का रास्ता साफ हो पाया है। द केरल स्टोरी में अदा शर्मा की भी अहम भूमिका है।