Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के साथ बेसुध तरीके के डांस करते हुए वायरल हुआ राम गोपाल वर्मा का वीडियो, ट्रोल होने पर निर्देशक ने कही ये बात

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 12:35 PM (IST)

    बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा फिल्मों के अलावा वह विवादों में रहने की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। वह अक्सर बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों में आ जाते हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा, तस्वीर: @RGVzoomin/rgvzoomin

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा फिल्मों के अलावा वह विवादों में रहने की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। वह अक्सर बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों में आ जाते हैं। अब राम गोपाल वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद बहुत से लोगों ने उनकी आलोचना कर रहा है। साथ ही उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा का यह एक डांस वीडियो है। जिसमें वह एक लड़की के साथ बेसुध तरीके से डांस करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि राम गोपाल वर्मा ने इस डांस वीडियो में खुद के होने से इंकार किया है, लेकिन तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार लड़की के साथ बेसुध तरीके से डांस करते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें राम गोपाल वर्मा ही हैं। इतना ही नहीं इस डांस वीडियो को खुद राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

    वीडियो में रेड गाउन पहनी लड़की राम गोपाल वर्मा के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं वीडियो के बीच-बीच में राम गोपाल वर्मा उस लड़की के साथ बेसुध तरीके से डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स वह नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं बालाजी, गणपति, यीशू सहित कई अन्य की कसम खाता हूं, यह मैं नहीं हूं।'

    इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने वीडियो पर कटाक्ष करते हुए अपने अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं एक बार फिर स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस वीडियो में दिख रहा वह शख्स मैं नहीं है। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की कसम खाता हूं।' वहीं सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा की डांस वीडियो पर दी सफाई के बाद उन्हें कई सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही भद्दे कमेंट भी कर रहे हैं।

    Abhishek नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा, 3र्ड क्लास डायरेक्टर, जैसी कि पता है।' Peeyush Chandra Kant ने लिखा, 'मुर्रा चाचा, समझते हैं सर । आप सीन के अंदर तक घुस कर देखते हैं... नॉटी अंकल।' Farhan राम गोपाल वर्मा के लिए लिखते हैं, 'हर कोई समझ सकता है कि आजकल आप फ्लॉप फिल्में क्यों बना रहे हैं।' srikanth k ने लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि यह आदमी कैमरे के पीछे कैसा व्यवहार करता होगा।' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राम गोपाल वर्मा के सफाई देने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है।