Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UNESCO द्वारा फ्रांस में थिएटर डे पर होने वाले कार्यक्रम में पूरे एशिया से राम गोपाल बजाज को किया आमंत्रित

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 25 Mar 2018 01:26 AM (IST)

    राम गोपाल बजाज और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मैंगो ड्रीम्स' ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UNESCO द्वारा फ्रांस में थिएटर डे पर होने वाले कार्यक्रम में पूरे एशिया से राम गोपाल बजाज को किया आमंत्रित

    मुंबई। वेटरन थिएटर एक्टर-डायरेक्टर और नेशनल स्कूल अॉफ ड्रामा, नई दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर राम गोपाल बजाज थिएटर विषय पर फ्रांस में अपने विचार रखेंगे। उन्हें UNESCO (द यूनाइटेज नेशंस एजुकेशनल, स्पेसिफिक एंड कल्चरल अॉर्गनाइजेशन) यूनेस्को ने पूरे एशिया पेसिफिक से चुनाव कर इस विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया है। 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर पेरिस में होने वाले कार्यक्रम में राम गोपाल बजाज थिएटर पर अपने विचार रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा जगत के लिए अच्छी खबर है कि सिनेमा के वेटरन थिएटर एक्टर डारेक्टर राम गोपाल बजाज थिएटर के बारे में अपने विचार फ्रांस में व्यक्त करेंगे। दरअसल, राम गोपाल बजाज के नाम का चुनाव यूनेस्को द्वारा 27 मार्च को होने वाले वर्ल्ड थिएटर डे पर आधारित कार्यक्रम के लिए पूरे एशिया पेसिफिक से हुआ है। जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में राम गोपाल बजाज ने बताया कि, वे इस कार्यक्रम में यह कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा थिएटर को बढ़ावा मिले और लोगों को थिएटर की और ज्यादा जानकारी हासिल हो। उन्होंने थिएटर को महत्तवपूर्ण बताते हुए यह अपील की है कि, थिएटर को ग्रास रूट लेवल, रूरल और अर्बन एरिया तक पहुंचाने की जरूरत है। साथ ही प्रायमरी एजुकेशन में भी थिएटर को शामिल करने पर उन्होंने जोर दिया। राम गोपाल बजाज ने नेशनल स्कूल अॉफ ड्रामा, नई दिल्ली में न सिर्फ पढ़ाई की बल्कि यहां पढ़ाया भी और इस संस्थान के बतौर डायरेक्टर पद को संभाला भी संभाला।

    यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर फिर साथ, बिहार से होगा कनेक्शन, नाम शॉटगन

    थिएटर में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सरकार द्वारा 2003 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया और 1996 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हाल ही में 2017 में उन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कालीदास सम्मान भी दिया गया। आपको बता दें कि, राम गोपाल बजाज ने थिएटर को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे फिल्मों में भी अभिनय करते आए हैं और सिनेमा का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। वे अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 में अहम भूमिका में नजर आए थे। 

    यह भी पढ़ें: रा.वन के अनुभव की राजनीति: ऐसी होगी फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'

    बताते चलें कि, हाल ही में आई राम गोपाल बजाज और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मैंगो ड्रीम्स' ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन जॉन अपचर्च ने किया है।