Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan: अमेरिका में बच्चा पैदा करने वाले सवाल पर राम चरण की वाइफ उपासना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारे लिए...

    राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) अपनी शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। ऐसे में इस कपल के होने वाले बच्चों की डिलीवरी को लेकर बीते दिनों कई तरह के सवाल सामने आए थे जिसपर उपासना ने चुप्पी तोड़ी है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 01 Mar 2023 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    upasna, upasana kamineni konidela, upasana, ram charan, jennifer ashton, apollo hospitals, Upasana and Ram Charan, Ram Charan Baby, Upasana Pregnant

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Charan And Upasana Kamineni: साउथ इंडटस्ट्री का मोस्ट फेवरेट कपल राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) इन दिनों सातवें आसमान पर है। इस कपल को लगातार एक के बाद एक गुड न्यूज मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरह ये कपल  10 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। तो वहीं, दूसरी ओर एक्टर राम चरण की फिल्म आरआरआर (RRR) का गाना नाटू-नाटू (Naatu Naatu) ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है। ऐसे में ये कपल इन दिनों डबल सेलिब्रेशन कर रहा है।

    बेबी की डिलीवरी को लेकर उपासना ने तोड़ी चुप्पी

    बीते दिनों इस कपल के होने वाले बच्चे को लेकर खबरें आई कि उपासना अपने बच्चों को विदेश में जन्म देगी। शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' के बाद से कहा जा रहा है था कि यह कपल अमेरिका में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा। हालांकि अब इन खबरों पर उपासना कामिनेनी ने चुप्पी तोड़ी है। 

    उपासना ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं अपने देश-भारत में अपने पहले बच्चे को जन्म देकर रोमांचित हूं, जो डॉ. सुमन सहित अपोलो हॉस्पिटल्स में एक विश्व स्तरीय मेडिकल ओबी/जीवाईएन टीम से घिरा हुआ है। मनोहर, डॉ रूमा सिन्हा और अब गुड मॉर्निंग अमेरिका शो से डॉ. जेनिफर एश्टन शामिल हैं। इस कपल ने बीते साल दिसंबर में फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया था।

    यह भी पढ़ें-  Oscars 2023: ऑस्कर में होगा 'नाटू नाटू' पर लाइव परफॉर्मेंस, सिंगर राहुल सिप्लिगंज और काल भैरव करेंगे धमाल

    सफल बिजनेस वुमेन है उपासना

    उपासना खुद एक सफल एंटरप्रन्योर हैं। वे अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट और बी पॉजिटिव मैगजीन की एडिटर इन चीफ हैं।

    यह भी पढ़ें-  Oscars 2023: 'ये सिर्फ RRR नहीं, भारतीय सिनेमा की बात है!', अमेरिकी शो में राम चरण ने बोली दिल जीतने वाली बात