Ram Charan: शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने पर राम चरण की वाइफ उपासना ने तोड़ी चुप्पी, बताई देरी की वजह
Upasana On Becoming Mother राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी (Upasana Kamineni) जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। एक्टर की वाइफ इन दिनों 6 महीने की प्रेग्नेंट है। इसी बीच अब उपासना ने शादी के सालों बाद मां बनने का राज खोला है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Upasana On Becoming Mother: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी (Upasana Kamineni) जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में उपासना ने दुबई में अपने बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया था, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी। वहीं अब उपासना ने खुलासा किया कि शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने का फैसला उनका और पति राम चरण का था।
मां बनने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं
Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने अपने मां बनने की खुशी जाहिर की है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर क्यों शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने का फैसला लिया। उन्होंने कहा- 'मैं बहुत उत्साहित हूं और बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे न कि जब सोसायटी चाहती थी। यही वजह है कि हमने शादी के 10 साल बाद बच्चा करने का फैसला किया। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि हम दोनों अच्छी स्थिति में हैं।
नहीं आने दिया किसी का दबाव- उपासना
उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों फाइनेंशियली सिक्योर हैं और हम अपने बच्चे की देखभाल खुद कर सकते हैं। यह हमारा आपसी फैसला था। एक कपल के तौर पर हमने अपने ऊपर कभी किसी तरह का दबाव नहीं आने दिया, चाहे वो समाज का हो, हमारे परिवार का हो।
राम चरण और उपासना की लव स्टोरी
राम चरण और उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। साथ-साथ पढ़ते हुए राम और उपासना बहुत अच्छे दोस्त बन और फिर शादी रचाई। राम चरण और उपासना की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है। दोनों आज भी मेड फॉर ईच अदर लगते हैं।
राम चरण की अपकमिंग फिल्में
राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें 'आरआरआर' की सक्सेस के बाद अब वह गेम चेंजर में नजर आएंगे। इसमें एक्टर के साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी। कार्तिक सुब्बुराज द्वारा लिखित, 'गेम चेंजर' शंकर की तेलुगु पहली फिल्म है। राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा, फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, नवीन चंद्र, नासर, समुथिरकानी, रघु बाबू और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।