Move to Jagran APP

Ram Charan: राम चरण ने आरआरआर के सुपरहिट होने का बताया ये फार्मूला, इस ट्रिक से चल गई फिल्म

आरआरआर के ऑस्कर जीतने के बाद राम चरण की भारत वापसी हो गई है। इस फिल्म ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। अब भारत वापसी के बाद राम चरण एक इवेंट में शामिल हुए।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sat, 18 Mar 2023 11:30 AM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 11:30 AM (IST)
Ram Charan told this formula for RRR to be a superhit, the film ran with this trick, via instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Charan: राम चरण ऑस्कर 2023 सेरेमनी में शामिल होने के लिए काफी समय पहले से अमेरिका में रुके हुए थे। अब इस इवेंट में नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद राम चरण की भारत वापसी हो गई है। इस बीच एक्टर दिल्ली में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनें। जहां उन्होंने आरआरआर फिल्म की टाइमिंग, ऑस्कर और उनके एक्टिंग करियर और अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर बात की।

loksabha election banner

आरआरआर एक बड़ी हिट इसलिए नहीं है क्योंकि वो दक्षिण से है - राम चरण

राम चरण दिल्ली में हुए एक इवेंट में शामिल हुए। यहां जब उनसे आरआरआर के हिट होने का कारण और खुद को ग्लोबल स्टार मानने पर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा, "हां। ये शुरू हो गया है और इसका हमारी फिल्मों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। तेलुगु में, ये हो रहा है। बाहुबली के साथ और अब सभी सीमाओं को पार कर रहा है। मुझे लगता है कि आरआरआर एक बड़ी हिट है और इसलिए नहीं क्योंकि ये साउथ सिनेमा से है। हमारे पास दक्षिण में बंगाल से लेकर तमिलनाडु तक कई उद्योग हैं। हमारे पास शानदार निर्देशक हैं और मुझे लगता है कि वास्तव में विदेशी सिनेमा के प्रभाव के साथ क्या होगा, हमारे पास ऐसी कई कहानियां हैं जो वास्तविक हैं... मगधीरा ऐसी फिल्म थी। लगान ऐसी थी। कोरिया से अलग ये उनकी अपनी कहानी थी। भारत में वो सबकुछ है। कोई भी जो अपनी संस्कृति, लोक कथाओं, संघर्षों और भावनाओं के साथ फिल्मों को बनाता है उसे लोग पसंद करते हैं और पश्चिम और वैश्विक दर्शक किसी ऐसे व्यक्ति को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं जो मूल है।"

भारत को मिले दो ऑस्कर

एक तरह जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: PM Modi Praises Snehdeep Singh: 5 भाषाओं में 'केसरिया' गाने वाले सिंगर की पीएम मोदी ने की तारीफ, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 में खतरों से खेलती नजर आएंगी अभिनेता मोहित सहगल की पत्नी, मेकर्स ने लगाया बड़ा दांव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.