Ram Charan: राम चरण ने गणेश आचार्य संग अक्षय कुमार की फिल्म गाने पर किया डांस, देखें वीडियो
अपकमिंग फिल्म सेल्फी के सॉन्ग मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी 2.0 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इसका खुमार साउथ सुपरस्टार पर भी देखने को मिला। रामचरण ने गणेश आचार्य के साथ इस सॉन्ग पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। अपकमिंग फिल्म सेल्फी के हाल ही में रिलीज हुए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी के गाने तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी को लोगों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की ओर से खूब सराहा जा रहा है। अब इस गाने पर आरआरआर फेम रामचरण ने डांस किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रामचरण मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ डांस करते हुए मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत दो महिलाओं से होती है, जिसके बाद वीडियो में कोरियोग्राफर और अंत में राम चरण की धमाकेदार एंट्री होती है। वीडियो में रामचरण हिंदी गाना गाते हुए मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं। जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही गणेश आचार्य ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रामचरण का धन्यवाद भी किया है।
आपको बता दें कि इन दिनों रामचरण कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म आरसी 15 की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले रामचरण एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग न्यूजीलैंड में एक गाने की शूटिंग की थी।
गणेश आचार्य ने शेयर किया वीडियो
इसका एक वीडियो कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वो रामचरण के साथ फिल्म सेल्फी के सॉन्ग मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
कियारा को दीं शादी की शुभकामनाएं
हाल ही में, आरसी 15 के फिल्म क्रू के साथ राम और गणेश ने फिल्म की फीमेल लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी की शुभकामनाएं देते हुए एक खास संदेश भेजा था।
ऐसी होगी आरसी 15 की कहानी
एस. शंकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राम चरण एक कूल आईएएस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की जरिए राम चरण पहली बार मशहूर निर्देशक शंकर के साथ काम कर रहे हैं। मूल रूप से तेलुगु में बन रही इस पैन इंडिया फिल्म में कियारा आडवाणी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, जयराम, सुनील, श्रीकांत और नवीन चंद्रा के साथ एसजे सूर्या भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।