Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan Video: राम चरण एयरपोर्ट पर नंगे पांव आए नजर, जानिए क्यों 41 दिनों तक ऐसे ही रहेंगे

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 04:35 PM (IST)

    Ram Charan Video राम चरण का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नंगे पांव नजर आए। पैपराजी के कैमरे में कैद हुए एक्टर रामचरण एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में नंगे पैर चलते नजर आए। खैर ये पहली बार नहीं है जब उन्हें ऐसे देखा गया हो। राम चरण की वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट आ रहे हैं।

    Hero Image
    Ram Charan barefoot Photo Credit Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ram Charan Video: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों राम चरण शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी संग नजर आएंगे। इसी बीच अब एक्टर का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नंगे पांव नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Ram Charan और उपासना की बेटी Klin Kaara ने मनाया पहला वरलक्ष्मी व्रतम, व्हाइट लहंगे में क्यूट लगीं प्रिंसेस

    एयरपोर्ट पर नंगे पांव नजर राम चरण

    राम चरण मंगलवार को अपनी टीम के साथ हैदराबाद से मुंबई पहुंचे। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए। इतना ही नहीं एक्टर एयरपोर्ट पर नंगे पांव दिखाई दिए। पैपराजी के कैमरे में कैद हुए एक्टर रामचरण एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में नंगे पैर चलते नजर आए। खैर ये पहली बार नहीं है जब उन्हें ऐसे देखा गया हो। बीते साल भी उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नंगे पैर हैदराबाद के एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    क्यों नंगे पैर रहते हैं राम चरण

    राम चरण की वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट आ रहे हैं। हर कोई सवाल कर रहा है कि राम चरण नंगे पैर क्यों हैं।  दरअसल, राम चरण के नंगे पाव रहने की एक खास वजह है। एक्टर के इस लुक के पीछे अयप्पा दीक्षा है।

    एक्टर का इन दिनों 41 दिनों तक का कड़ा उपवास चल रहा है। वह 41 दिनों तक  ताम्सिक जीवनशैली से दूर रहते हैं और एक सात्विक जीवन जीते हैं, जिसके बाद वो सबरीमाला मंदिर में दर्शन करते हैं।  कई सालों से सबरीमाला मंदिर में जाते रहे हैं। वह इन दिनों नंगे पैर रहने की प्रथा का पालन करते हैं।

    'गेम चेंजर' में नजर आएंगे एक्टर

    राम चरण और कियारा आडवाणी 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म के ओटीटी राइट्स की खबर सामने आई थी। निर्देशक शंकर की गेम चेंजर पोस्ट थिएटर रिलीज राइट्स बिक चुके हैं। ZEE5 ने इस फिल्म के राइट्स 270 करोड़ में खरीदे हैं। कियारा आडवाणी और राम चरण स्टारर इस फिल्म को मेकर्स साल 2024 में थिएटर में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Game Changer OTT: थिएटर रिलीज से पहले ही बिके राम चरण-कियारा की फिल्म के ओटीटी राइट्स, इतने करोड़ में हुई डील