Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RakulPreet Singh In Mayday: रकुलप्रीत सिंह टि्वटर पर कर रही है ट्रेंड, जानें पूरा माजरा

    RakulPreet Singh In Mayday फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा रकुलप्रीत सिंह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म मे डे में नजर आएंगीl इस फिल्म वह एक पायलट की भूमिका में होंगीl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 19 Nov 2020 06:03 PM (IST)
    फिल्म मे डे में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की भी अहम भूमिका होगीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैl इसके पीछे कारण यह है कि वह जल्द फिल्म मे डे में एक पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगीlफिल्म अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह जल्द फिल्म 'मे डे' में एक को-पायलट की भूमिका में नजर आएंगीl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की भी अहम भूमिका हैl इसके चलते वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'रकुलप्रीत सिंह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म 'मे डे' में नजर आएंगीl इस फिल्म वह एक पायलट की भूमिका में होंगीl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन अजय देवगन करेंगेl इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से हैदराबाद में होगीl'

    इस बात से उत्साहित रकुलप्रीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर कितनी खुश हूंl मैं मे डे में को-पायलट बनूंगीl अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जी के साथ काम करने का मेरा सपना पूरा हुआl टेकऑफ के लिए तैयार हो रही हूंl' रकुलप्रीत सिंह हाल ही में ड्रग केस के मामले में एनसीबी के दफ्तर में भी पूछताछ के लिए उपस्थित हुई थीl 

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह को गुरुवार की सुबह हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया हैl वह अपने परिवार के साथ मालदीव जा रही थीं। काले स्वेटशर्ट और स्नीकर्स में वह स्टाइलिश लग रही थी। रकुल ने फेस मास्क पहन रखा था और साथ एक हैंडबैग भी रखा था। रकुल के साथ उनके माता-पिता और भाई भी थे, जो खुशी-खुशी पपराजी के कहने पर फोटो खींचा रहे थे। रकुलप्रीत सिंह ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैंl इसके अलावा वह दक्षिण की फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैंl