‘दर्शकों की मुस्कान ही सबसे बड़ी जीत…’ Mere Husband Ki Biwi के कलेक्शन पर बोलीं रकुल प्रीत सिंह!
मैरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में नजर आए हैं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहींं कर पा रही है। इस बीच रकुल प्रीत ने फिल्म के कलेक्शन और काम करने के अनुभव पर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अर्जुन कपूर की मच अवेटेड फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी लीड भूमिकाओं में हैं। तीनों की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया है। मूवी में अर्जुन का किरदार लव ट्राएंगल में फंसा नजर आता है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने फिलहाल तक कोई बड़ा कमाल नहीं दिखाया है।
फिल्म में रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) ने अंतरा के किरदार की भूमिका निभाई है। अब एक्ट्रेस ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर को-स्टार के बारे में खुलकर बात की है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस मूवी का मूल उद्धेश्य भी बता दिया है।
रकुल प्रीत को इस बात की खुशी है
एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने अपनी लेटेस्ट फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं क्रिटिक्स और लोगों से मिले रिव्यू के लिए आभारी महसूस करती हूं। जब लोग फिल्म देखने के बाद मुस्कुराते हुए थिएटर से बाहर आते हैं, तो इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती है। हमारी फिल्म को परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने के लिए जाएंगे।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Mere Husband ki Biwi Day 2 Collection: छावा के सामने सीना ताने खड़ी हुई अर्जुन की फिल्म! खाते में आए इतने करोड़
अर्जुन और भूमि के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस?
रकुल प्रीत सिंह ने अपने को-स्टार्स अर्जुन और भूमि के साथ बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहा, 'दोनों ही मुझे पसंद हैं, वे बेहतरीन इंसान हैं और मैं सभी के साथ अच्छे से घुल-मिल जाती हैं। भूमि मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मेरे लिए बहन जैसी हैं।'
अर्जुन के बारे में रकुल का कहना है कि इस मूवी के जरिए दोनों ने दूसरी बार साथ काम किया है और वह उन्हें लंबे समय से जानती हैं। रकुल ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'अर्जुन और भूमि दोनों ही मेरी शादी में आए थे। यही वजह है कि वे पहले अच्छे दोस्त हैं, फिर को-स्टार्स। दोनों के साथ ही काम करने का अनुभव अच्छा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग इतनी मजेदार रही थी कि कभी काम जैसा महसूस ही नहीं हुआ। हर दिन हमारे पास कुछ यादगार और फनी पल थे और हमने फिल्म के सेट पर खूब मस्ती की है।
View this post on Instagram
मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब अंकुर की एक्स वाइफ की बीमारी के कारण याददाश्त चली जाती है और वह तलाक के बारे में भूल जाती हैं। फिल्म में कॉमेडी का भी फुल डोज मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।