Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakul-Jackky Wedding: गोवा के इस होटल में सात फेरे लेंगे रकुल और जैकी, संगीत से लेकर मेंहदी तक की थीम का खुलासा

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 01:18 PM (IST)

    Rakul-Jackky Wedding बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। फैंस जल्द से जल्द रकुल को जैकी की दुल्हन बनते देखना चाहते हैं। इस बीच कपल की शादी को लेकर हर रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। रकुल और जैकी की डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू की डिटेल्स सामने आई है।

    Hero Image
    रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड एक्टर्स रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल के साथ-साथ इनके फैंस भी इस शादी के लिए एक्साइटिड हैं। रकुल और जैकी की शादी को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है। ‌ कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू विदेश से भारत में कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के हर एक फंक्शन की होगी थीम

    रकुल और जैकी की शादी में फैमिली के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। ‌इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 21 फरवरी को यह कपल गोवा में सात फेरे लगा। इसके पहले मेहंदी और संगीत फंक्शन का आयोजन होगा, जिसकी एक अलग थीम होगी।

    गोवा के इस होटल में शादी करेंगे रकुल और जैकी

    इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा के आलीशान होटल में शाही अंदाज में शादी करेंगे। यह कपल गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करेगा। ‌डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मेहमानों की लिस्ट करीबी दोस्तों और परिवार के लिए सीमित रखी गई है।

    'बीच' थीम पर होगी शादी

    रकुल और जैकी दोनों समंदर के शौकीन हैं, इसलिए समंदर की सेटिंग को देखते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर गोवा को चुना है। रिपोर्ट के अनुसार यह एक बीच वेडिंग होगी। इनकी शादी में लंबा ब्राइडल वॉकवे होगा, जो लगभग 80 मीटर है। मेहमानों को फंक्शन और शादी के लिए कलर की थीम के बारे में बता दिया गया है। मेहंदी से लेकर संगीत तक के फंक्शन एक थीम पर आयोजित किए जाएंगे।

    ईको फ्रेंडली शादी करेगा कपल

    कपल की शादी को लेकर ये जानकारी भी सामने आई वेडिंग कार्ड नहीं बांटे जाएंगे। कपल ने ईको फ्रेंडली शादी करने का प्लान बनाया है।

    यह भी पढ़ें: Kiss Day 2024: 91 साल पहले शूट हुआ था सबसे लंबा किसिंग सीन, अपने ही पति को चूमने पर ट्रोल हुई थीं देविका रानी