Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Rakhi Brothers & Sisters: आलिया-यश से लेकर कटरीना-अर्जुन तक ये हैं बॉलीवुड के राखी भाई-बहन, कुछ के नाम कर देंगे हैरान

    Bollywood Celebs Who Are Rakhi Brothers Sisters कटरीना कैफ-अर्जुन कपूर आलिया भट्ट-यश जौहर और ऐश्वर्या राय-सोनू सूद समेत बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनका खून का रिश्ता ना होते हुए भी वे एक-दूसरे को सगे भाई-बहन की तरह प्यार करते हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 09:41 AM (IST)
    Hero Image
    Bollywood Celebs Who Are Rakhi Brothers & Sisters, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Celebs Who Are Rakhi Brothers & Sisters: बॉलीवुड में अक्सर रिश्तों को लेकर उथल-पुथल देखने को मिलती है। आज जो जिगरी यार हैं वो कल सबसे बड़े दुश्मन भी बन जाते हैं। इस अजीब रिश्तों की दुनियां में कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिनका खून का रिश्ता ना होते हुए भी वे एक-दूसरे को सगे से ज्यादा प्यार करते हैं। सलमान खान- श्वेता रोहिरा, आलिया भट्ट- यश जौहर और ऐश्वर्या राय- सोनू सूद समेत कई ऐसे स्टार्स हैं जो रियल भाई-बहन तो नहीं है, लेकिन ये एक-दूसरे को राखी यानी मुंहबोला भाई-बहन मानते हैं। आज राखी स्पेशल इस स्टोरी में बॉलीवुड के कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बार में बात करेंगे, जो सगे भाई-बहन ना होते हुए भी रक्षाबंधन पर राखी बांधना और बंधवाना कभी नहीं भूलते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट और यश जौहर

    आलिया भट्ट फिल्ममेकर करण जौहर के दोनों बच्चों यश और रुही जौहर के बेहद करीब हैं। आलिया नन्हें यश को अपना भाई मानती हैं और हर रक्षाबंधन पर मिठाई और राखी लेकर करण जौहर के घर पहुंच जाती हैं। बता दें कि करण जौहर आलिया को अपनी बेटी मानते हैं और इस रिश्ते से आलिया उनके जुड़वा बच्चों को अपना छोटा भाई-बहन मानती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    दीपिका पादुकोण और जलाल

    अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का यूं तो कोई सगा भाई नहीं हैं, लेकिन वे अपने बॉडीगार्ड जलाल को भाई मानती हैं और हर रक्षाबंधन पर उसे राखी भी बांधती हैं। दीपिका का मानना है कि जलाल हर वक्त उनके साथ रहता है और एक भाई की तरह उन्हें प्रोटेक्ट करते है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikabeautiful)

    ऐश्वर्या राय और सोनू सूद

    गोल्डन हार्ट वाले सोनू सूद और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के राखी भाई-बहन हैं। दोनों ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा-अकबर’ में भाई-बहन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सोनू को राखी बांधी थी। तब से लेकर अब तक हर साल सोनू, ऐश्वर्या से राखी बंधवाते आ रहे हैं और उन्हें बहन का पूरा सम्मान देते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    सलमान खान और श्वेता रोहिरा

    सलमान खान की लाइफ में अर्पिता और अलविरा के अलावा एक और बहन श्वेता रोहिरा भी है, जो उन्हें बचपन से राखी बांधती हैं। श्वेता 'सनम रे' फेम एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं। श्वेता बचपन में एक दिन सलमान के घर पहुंच गईं और उन्हें राखी बांधने की जिद करने लगीं। दरियादिल सलमान इस क्यूट रिक्वेस्ट को भला कैसे इंकार करते। फिर क्या था तब से लेकर आज तक श्वेता, सलमान को राखी बांधती हैं और सलमान भी उन्हें अपनी सगी बहन की तरह प्यार करते हैं, यहां तक कि श्वेता की शादी में सलमान ने ही उनका कन्यादान किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Rohira (@shwetarohira)

    कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर

    कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर के दूसरे को सालों से जानते हैं। कटरीना को अर्जुन से सलमान खान ने मिलवाया था। उस वक्त कैट फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं और अर्जुन ने बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की थी। दोनों तब से एक-दूसरे को राखी बहन-भाई मानते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)