Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2024: ऐश्वर्या राय से लेकर फरीदा जलाल तक, ये हैं सबसे प्यारी ऑनस्क्रीन बहनें

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 03:48 PM (IST)

    Raksha Bandhan 2024 किसी भी त्योहार के तार बॉलीवुड से ना जुड़े हों ऐसा कैसे हो सकता है भला। रक्षाबंधन के फेस्टिवल को भी फिल्मों में दर्शाया गया है। कई गाने कई सीन्स आज भी हैं जो ऑडियंस के दिल में बसे हैं। हालांकि आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन बहनों का किरदार अदा किया है।

    Hero Image
    रक्षाबंधन 2024- बेस्ट ऑनस्क्रीन सिस्टर्स/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राखी का पर्व भाई-बहन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राखी के पवित्र धागे के साथ ही भाई हमेशा अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। 19 अगस्त को पूरे देश में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। बॉलीवुड फिल्मों ने भी हर त्योहार को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली हो या फिर होली या फिर कोई अन्य त्योहार, हर फेस्टिवल पर फिल्में बनी हैं। भाई-बहनों के पवित्र बंधन पर भी कई फिल्में और गाने बने हैं।

    हालांकि, हम इस रक्षाबंधन के खास मौके पर आपको फिल्मों या गानों के बारे में नहीं, बल्कि उन एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में बड़े-बड़े एक्टर्स की बहनों का किरदार अदा किया है। तो चलिए देखते हैं उन अभिनेत्रियों की लिस्ट-

    रीता भादुड़ी

    रीता भादुड़ी ने टेलीविजन और फिल्मों में खूब काम किया। अधिकतर फिल्मों में उन्होंने मां और भाभी जैसे किरदार निभाए। बड़े पर्दे पर अधिकतर मां का किरदार निभाने वालीं रीता भादुड़ी ने टीवी के लोकप्रिय शोज 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में सतीश शाह की बहन का रोल अदा किया था।

    मधु मालिनी

    साल 1965 में फिल्म 'नूर महल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मधु मालिनी की किस्मत हीरोइन बनकर सुपरहिट हुई हो या नहीं, लेकिन बहन के किरदार में उन्होंने जो जान फूंकी, वह वाकई काबिल-ए तारीफ था। उन्होंने सपूत, मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों में बहन का किरदार अदा किया।

    फरीदा जलाल

    फरीदा जलाल जिस भी किरदार को निभाती हैं, उसमें जान फूंक देती हैं। उन्होंने 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' सहित कई बड़ी फिल्मों में मां के किरदार निभाए। हालांकि, जब वह इंडस्ट्री में आई थीं, तो अधिकतर मूवीज में वह बहन के किरदार निभाती थीं। उन्होंने पर्दे पर दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन सहित कई अभिनेताओं की ऑनस्क्रीन सिस्टर का किरदार निभाया।

    यह भी पढ़ें: टेलीविजन की इस खूबसूरत अदाकारा को बहन मानते हैं Akshay Kumar, पैर छूकर ले चुके हैं आशीर्वाद

    उन्होंने पहली बार फिल्म 'गोपी' में दिलीप कुमार की बहन का रोल निभाया था। उन्होंने जितेंद्र से लेकर धर्मेंद्र तक वह कई एक्टर्स की बहन बनी, लेकिन दिलीप कुमार की ऑनस्क्रीन सिस्टर के रूप में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

    ऐश्वर्या राय

    पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को देखकर हर एक्टर उन्हें अपनी हीरोइन बनाना चाहता है। हालांकि, ऐश्वर्या जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी ऑनस्क्रीन सिस्टर भी हैं। उन्होंने एक नहीं, बल्कि दो-दो फिल्मों में ऑनस्क्रीन सिस्टर के किरदार निभाए, जिसमें पहले शाह रुख खान की फिल्म जोश है। इस फिल्म में शाह रुख खान-ऐश्वर्या राय ने भाई-बहन का किरदार अदा किया था। इसके अलावा फिल्म 'सरबजीत' में भी ऐश्वर्या राय रणदीप हुड्डा की बहन बनी थीं।

    करिश्मा कपूर

    90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय से सबका दिल जीतने वाली करिश्मा कपूर भी ऑनस्क्रीन सिस्टर का किरदार अदा कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म फिजा में ऋतिक रोशन की बड़ी बहन का किरदार अदा किया था। भाई-बहन की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई थी।

    काजोल

    सलमान खान की लवर, लेकिन अरबाज खान की बहन। प्यार किया तो डरना क्या फिल्म आपको बहुत ही अच्छे से याद होगी। इस फिल्म में काजोल ने अरबाज खान की छोटी बहन का किरदार निभाया था।

    फिल्म में वैसे तो अरबाज एक स्ट्रिक्ट भाई थे, लेकिन अपनी छोटी बहन के लिए उनका दिल पसीज जाता था। भाई बहन की इस जोड़ी को मूवी में काफी पसंद भी किया गया था।

    यह भी पढ़ें: लवकेश कटारिया की कलाई पर Shivani Kumari ने बांधी राखी, बदले में अपने 'भाई' से मिला खास तोहफा

    comedy show banner