Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2023: ये हैं बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश भाई-बहन, इनके परफेक्ट लुक पार्टी में लगाते हैं चार चांद

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 09:11 AM (IST)

    Raksha Bandhan 2023 बस कुछ ही घंटों में रक्षाबंधन का फेस्टिवल शुरू होने वाला है। इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने भाई- बहनों के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करने लगेंगे और डिफरेंट लुक्स से एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा बटोरनी शुरू कर देंगे। क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में भाई- बहन की कौन-सी जोड़ी सबसे ज्यादा स्टाइलिस्ट है?

    Hero Image
    Siblings Suhana Khan- Aryan Khan Instagram Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। रक्षाबंधन के फेस्टिवल की तैयारियों के बीच बाजार सज गए हैं। राखी, मिठाइयों और कपड़ों के साथ हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहा है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। फेस्टिवल शुरू होने के साथ ही सेलेब्स अपने सिबलिंग्स के साथ फोटो शेयर करने लग जाएंगे और उनके स्टाइलिश लुक फैंस के बीच वायरल होने लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको भी रक्षाबंधन के लिए ड्रेसिंग टिप्स चाहिए तो यहां हम बी-टाउन के कूल और सुपर स्टाइलिस्ट भाई- बहनों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो वेस्टर्न के साथ अपने ट्रेडिशनल के लिए भी तारीफें बटोरते हैं...

    सारा अली खान- इब्राहिम अली खान

    सारा और इब्राहिम बॉलीवुड के यंग जनरेशन की सिबलिंग जोड़ी है। जहां सारा अक्सर सलवार कमीज और ट्रेडिशनल लुक के साथ अपनी सादगी से फैंस के दिल जीतती हैं तो वहीं, इब्राहिम कूल लुक फॉलो करते हैं। वो पब्लिक में ज्यादातर बैगी जीन्स और हुडी में दिखाई देते है। इब्राहिम अपने आउटफिट में कंफर्ट को ज्यादा अहमियत देते हैं।

    जाह्नवी कपूर- अर्जुन कपूर

    जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के फैशन सेंसेशन हैं। एक्ट्रेस अपनी बॉडीकॉन ड्रेस और डीप नेक ट्रेडिशनल के साथ हमेशा लाइमलाइट लूट लेती हैं। वहीं, अर्जुन कपूर लूज शर्ट और पैंट के साथ खुद को ज्यादातर स्टाइल करते हैं।

    रिद्धिमा कपूर- रणबीर कपूर

    रिद्धिमा और रणबीर दोनों ही आइकन हैं। एक्ट्रेस न होते हुए भी रिद्धिमा जिस भी पार्टी में जाती हैं, सारी महफिल लूट लेती हैं। वो ड्रेस, कैजुअल और ट्रेडिशनल हर लुक में रॉकिंग लगती हैं। वहीं, रणबीर सिंपल और सोबर लुक प्रेफर करते हैं। व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस तो रणबीर का फेवरेट आउटफिट है।

    सुहाना खान- आर्यन खान

    सुहाना खान इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कभी मीडिया तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए सुहाना अपने कई स्टाइलिश लुक्स से फैंस को रुबरू करवाती हैं। सुहाना अक्सर हाई वेस्ट जींस और क्रॉप टॉप के साथ खुद को स्टाइल करती हैं। वहीं, आर्यन पापा शाह रुख खान की तरह स्टाइल करते है।  आर्यन ज्यादातर ब्लैक शर्ट और हुडी में नजर आते हैं।

    श्वेता बच्चन- अभिषेक बच्चन

    अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन भी अपने लुक से स्टाइल गोल देते हैं। अभिषेक को थ्री-पीस सेट और ब्लेजर ज्यादा पसंद आता है। वहीं, श्वेता हैवी साड़ी और लॉन्ग गाउन के साथ खुद को स्टाइल करती हैं।