Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2022 Song: फूलों का तारों का सबका कहना है... इन 10 गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधन का त्यौहार

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 08:34 PM (IST)

    Raksha Bandhan 2022 Song रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्यार को दर्शाता है। बॉलीवुड में भी भाई बहन के बंधन को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है। कई ऐसे गाने हैं जोकि भाई बहन के रिश्ते पर फिल्माएं गए हैं जिसे सुनकर आपका दिल भर आएगा।

    Hero Image
    raksha bandhan 2022 these 10 songs dedicated to brother and sister strong bond see list. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Raksha Bandhan 2022 Song: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के अटूट प्यार को दर्शाता है। भले ही पूरे साल भाई-बहन एक दूजे से कितना भी झगड़ा करे और कितना भी परेशान करें, लेकिन रक्षाबंधन एक ऐसा खास हैं जहां भाई अपनी प्यारी बहना को सिर्फ ढेर सारे तोहफे ही नहीं देता, बल्कि ये वचन भी देता है कि वह जिंदगी भर उसकी रक्षा करेगा। भाई बहन के अटूट प्यार को बॉलीवुड सिनेमा में भी बखूबी दर्शाया गया है। कई ऐसी ऑन स्क्रीन भाई बहन की जोड़ियां हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। बॉलीवुड में हर त्यौहार को खास बनाने के लिए हमेशा कोई न कोई गाने जरुर बनाए गए हैं। भाई बहन के रिश्ते पर भी कई दिल छू लेने वाले गाने बने हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपने भाई बहनों को डेडीकेट कर उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलों का तारों का सबका कहना है

    हरे रामा हरे कृष्णा का भाई बहन के रिश्ते को समर्पित ये गाना किशोर कुमार और आर डी बर्मन ने गाया है। इस गाने को जीनत अमान और देवानंद पर फिल्माया गया है। अगर आप भी पूरे साल अपनी बहन से लड़ते हैं तो रक्षाबंधन के खास मौके पर आप ये गाना बहन को डेडीकेट कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

    भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

    ये गाना भले ही 50-60 के दशक का हो, लेकिन आज भी जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो फिल्म 'छोटी बहन' का बलराज साहनी और नंदा पर फिल्माया हुआ ये गाना जरूर गाती है। इस गाने में एक बहन अपने भाई से राखी के वचन को निभाने के लिए कहती है। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है।

    बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

    1974 में रिलीज हुई फिल्म 'रेशम की डोरी' में धर्मेन्द्र पर फिल्माया गया ये गाना आज भी रक्षाबंधन के मौके पर खूब सुना जाता है। इस गाने को सुमन कल्याणपुर ने अपनी आवाज में गाया है। धर्मेन्द्र पर फिल्माए गए इस गाने ने कई अवॉर्ड्स जीते।

    हम बहनों के लिए

    1969 में आई फिल्म 'अंजाना' में राजेंद्र कुमार और नाजिमा पर फिल्माया गया गाना 'हम बहनों के लिए' भी सबसे यादगार गानों में से एक हैं। इस गाने को सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज में गाया था। ये गाना भी बॉलीवुड में भाई और बहन के प्यार की अटूट रिश्ते को दर्शाता है।

    मेरे भैया मेरे चंदा

    फिल्म 'काजल' के इस गाने को आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है और फिल्म का म्यूजिक रवि ने दिया है। इस गाने में एक बहन अपने खोये हुए भाई को खोजते हुए ये गाना गाती है। भाई बहन के रिश्ते पर फिल्माया हुआ ये गाना आपको भावुक कर देगा।

    राखी धागों का त्यौहार

    1962 में रिलीज हुई फिल्म 'राखी' के लिए इस गाने को मोहम्मद रफ़ी ने गाया था। इस ब्लैक एंड व्हाइट गाने में ये बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है कि एक भाई कैसे अपनी छोटी बहन की हर छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखता है।

    यह राखी बंधन है ऐसा

    यह गाना फिल्म 'बेईमान का है, जो 1972 में आई थी। इस फिल्म में 'यह राखी बंधन है ऐसा' गाने ने लोगों को खूब प्रभावित किया था। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में गाया था। यह गाना मनोज कुमार, राखी और प्रेमनाथ पर फिल्माया गया।

    इसे समझो ना रेशम का तार भैया

    तीन भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधती बहन के प्यार को बयां करता हुआ तिरंगा फिल्म का ये गाना दिल के सभी तारों को छू जाएगा।

    प्यारा भैया मेरा

    प्रीति जिंटा की फिल्म 'क्या कहना' में माता पिता के साथ-साथ भाई बहन के रिश्ते को भी बेहद खूबसूरती से परदे पर उतारा गया है। इस फिल्म में बहन अपने भाई के लिए 'प्यारा भैया' गाना गाकर और झूमकर अपने प्यार को प्रदर्शित करती हैं।

    ना मांगे हीरा मोती

    सचिन पिलगांवकर और मीनाक्षी शेषाद्रि का ये गाना फिल्म 'मां बेटी का है। इस गाने को महेंद्र और अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी।