Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के बचाव में आगे आई राखी सावंत ने कमाल आर खान पर जमकर निकाली भड़ास

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jun 2021 10:12 PM (IST)

    राखी सावंत कहती है कमाल आर खान एक नंबर का झूठा आदमी हैl वह सिर्फ लोगों को क्रिटिसाइज करता हैl मीका सिंह जी ने आपके लिए बिल्कुल सही गाना बनाया है कुत्ता है कुत्ता हैl वैसे ही काम कर रहे होl

    Hero Image
    राखी सावंत एक नंबर की नौटंकीबाज मानी जाती हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl राखी सावंत एक बार फिर खबरों में हैl हाल ही में उनका नया गाना 'ड्रीम में एंट्री' रिलीज हुआ हैl इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया हैl इस मौके पर राखी सावंत ने सलमान खान और कमाल आर खान के बीच चल रही कानूनी लड़ाई पर भी अपनी बात रखी हैl इस मौके पर राखी सावंत से जब सलमान खान और कमाल आर खान के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि कमाल आर खान झूठे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी सावंत कहती है, 'कमाल आर खान एक नंबर का झूठा आदमी हैl वह सिर्फ लोगों को क्रिटिसाइज करता हैl मीका सिंह जी ने आपके लिए बिल्कुल सही गाना बनाया है कुत्ता है कुत्ता हैl वैसे ही काम कर रहे होl मुझे अच्छा नहीं लगता आपके बारे में ऐसा बोलना लेकिन मैं मजबूर हूंl आप सलमान जी के खिलाफ, उनकी फिल्मों के खिलाफ और उनके एनजीओ के खिलाफ बात करते हैं क्योंकि आप एक नंबर के झूठे हो केआरकेl सलमान जी लोगों के लिए बहुत काम करते हैं और इस बारे में बोलने की जरूरत नहीं हैl इतनी गरीब लड़कियों की शादी कराई हैl बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट है, सलमान जी ने उनको लॉकडाउन में पैसे, खाना और राशन पहुंचाया हैl जैसे सोनू सूद, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई लोगों ने कुछ ना कुछ किया हैंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

    सलमान खान ने राखी सावंत की बिग बॉस 14 में काफी सराहना करते थेl इस मौके पर जब राखी सावंत से पूछा गया कि सलमान खान द्वारा सराहना किए जाने पर कैसा लगता हैl इसपर उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगता है और बिल्कुल मुझे हेल्प हो रही हैl अच्छी चीजें ऑफर हो रही हैl सलमान जी तो लीजेंड हैl हमारे बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर स्टार हैl उनके मुंह से एक अच्छा शब्द मेरे लिए निकलना बहुत बड़ी बात हैl उन्होंने मेरी मां के ऑपरेशन में बहुत मदद कीl करियर में सपोर्ट किया, धन्यवाद करती हूं मैंl'

    राखी सावंत फिल्म अभिनेत्री हैंl वह भी एक नंबर की नौटंकीबाज मानी जाती हैl पब्लिसिटी में बने रहने के लिए वह अक्सर विवादित बयान देती है।