Rakhi Sawant ने बताई रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट के पीछे की पूरी सच्चाई, कहा- 'वो बस कपड़े उतार कर नहाने गए था और...'
आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने इससे पहले भी न्यूड फोटोशूट कराकर बवाल मचा दिया था। इससे पहले रणवीर न्यूड होकर बाथ टब में लेटकर फोटोशूट कराया था। वहीं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant On Ranveer Singh Nude Photoshoot : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों हर तरफ अपने न्यूड फोटोशूट से बवाल मचा रखा है। जिधर देखों बस रणवीर की ही चर्चा हो रही है। रणवीर को बिना कपड़ों में देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। रणवीर ने एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है। इस पर फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी इस पर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने रणवीर को जमकर ट्रोल भी किया। इसी बीच अब रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर राखी रावंत का कमेंट हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है। राखी ने बताई रणवीर के न्यूड फोटोशूट की पूरी सच्चाई।
तुम्हारी आंखें न्यूड हैं
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान राखी के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल भी साथ में नजर आ रहे हैं। पैपराजी ने जब राखी से रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट को लेकर पूछा कि आपने देखा। इस पर राखी भड़के हुए कहती हैं, 'मुझे तो वह न्यूड नहीं लगे। तुम्हारी आंखें न्यूड हैं। मेरे रणवीर दोस्त के बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा। देखिए, उसके पीछे की स्टोरी क्या है, रणवीर नहीं बता सकते, लेकिन रणवीर की दोस्त बताएगी।'
वो कपड़े उतार कर नहा रहा था
राखी सावंत ने आगे कहा, 'इतनी गर्मी हो रही है लंदन और अमेरिका में। अगला बंदा क्या करेगा? एसी तक फेल है इतनी गर्मी में। वो तो बस एसी चलाकर, कपड़े निकालकर वह बस नहाने गया था कि इतनी देर में दो बंदर आए और उनके कपड़े लेकर चले गए। तो ऐसे में रणवीर सिंह क्या करेगा?' राखी का ये मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।