होने से पहले ही टूट गया रिश्ता...अब पाकिस्तान की बहू नहीं बनेंगी Rakhi Sawant, डोडी खान ने बताई सच्चाई
पिछले काफी समय से राखी सावंत की तीसरी शादी की चर्चा हो रही थी। ऐसी खबर आ रही थी कि राखी पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी करने वाली हैं। डोडी ने भी राखी सावंत से शादी करने की बात कुबूल की थी। लेकिन अब एक वीडियो शेयर करके उन्होंने इससे मना कर दिया है। डोडी ने कहा कि वो राखी की शादी करवाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले राखी सावंत अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में आई थीं। पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था। इतना ही नहीं, राखी ने कई इंटरव्यू में भी इस बात की पुष्टि की है कि वह डोडी से शादी करने जा रही हैं। राखी ने बताया कि शादी पाकिस्तान में होगी, जबकि भारत में रिसेप्शन होगा।
डोडी खान ने अपनी सफाई में क्या कहा?
हालांकि अब उनके आशिक डोडी ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने राखी को फ्रेंड जोन कर दिया है। डोडी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने राखी के साथ प्रपोज वाला वीडियो क्यों बनाया था। डोडी ने कहा, 'सलाम वालेकुम हिंदुस्तान पाकिस्तान, मैं डोडी खान। कुछ दिन पहले आपने मेरे सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा होगा जिसमें मैंने राखी सावंत को प्रपोज किया था। बिलकुल ठीक देखा आपने।'
यह भी पढ़ें: अब पाकिस्तानी दूल्हा लाएंगी Rakhi Sawant, तीसरी शादी के बाद इस देश में मनाएंगी हनीमून, जानिए कौन है Dodi Khan
View this post on Instagram
क्यों राखी से शादी नहीं करना चाहते डोडी?
''उन्हें प्रपोज करने की वजह ये थी कि मैं बहुत अच्छे से उन्हें जानता हूं। उनको जब मैंने जाना पहचाना, तो एक खुदा से मोहब्बत करने वाला इंसान उनके अंदर मुझे मिला। उन्हें जीवन में बहुत परेशानी हुई,उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। उनको इसके बाद बीमारी और तकलीफ भी हुई। उनकी जिंदगी में एक शख्स आया, आपको पता है उसने क्या किया। वह बहुत बड़े ट्रॉमा से बाहर निकली हैं। उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल किया, उमरा किया और अपना नाम फातिमा रख लिया। माशाल्लाह बहुत बड़ी बात है। मुझे अच्छा लगा तो मैंने उन्हें प्रपोज किया।''
मुझे बहुत सारे मैसेज आए - डोडी
डोडी ने आगे बताया कि वह राखी से शादी क्यों नहीं कर सकते। डोडी ने कहा,'मेरा खयाल ये है कि लोगों को ये स्वीकार नहीं है, क्योंकि जितने मुझे मैसेज और वीडियो आए, उतना तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। तो राखी जी, आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, बहुत प्यारी दोस्त हैं और आप हमेशा रहेंगी। डोडी खान की दुल्हन तो शायद नई बन पाईं, लेकिन पाकिस्तान की बहू आप जरूर बनेगी ये मेरा आपसे वादा है। मैं करवाऊंगा आपकी शादी, पाकिस्तान में करवाऊंगा। अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा।
पहले आदिल से हुई थी राखी की शादी
वहीं राखी ने इस वीडियो पर टूटे हुए दिल और रोने वाला इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है। बता दें कि राखी सावंत ने पहले आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। हालांकि, 2023 में दोनों अलग हो गए। इससे पहले राखी ने रितेश राज सिंह से शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।