Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adil Khan: 'वह मुझे मारती-पीटती थी...', एक्स हसबैंड आदिल खान ने Rakhi Sawant पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

    Adil Khan On Rakhi Sawant एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान पर कई आरोप लगवाकर उन्हें जेल भिजवा दिया था। अब जेल से निकलने के बाद आदिल खान ने राखी पर गंभीर आरोप लगाया है और कई हैरान करने वाले खुलासे भी किये हैं। आदिल का कहना है कि राखी ने उन्हें चीट किया है और वह भी अपने एक्स हसबैंड के साथ।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    Adil Khan ने राखी सावंंत पर लगाया गंभीर आरोप। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant Ex Husband Adil Khan Durrani: इसी साल फरवरी में राखी सावंत ने अपने पति व बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी पर धोखा देने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाकर उनके खिलाफ केस किया था, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने आदिल को अरेस्ट कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिल खान की गिरफ्तारी के बाद उन पर ईरानी महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगा। तब से आदिल मैसूर जेल में बंद थे। अब वह जेल से रिहा हो गये हैं और उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगाया है। 

    आदिल खान ने बताया कि ईरानी महिला उनकी दोस्त थी और राखी ने उनके खिलाफ केस करने के लिए उस महिला को 3 लाख रुपये एडवांस दिये थे।

    राखी ने नहीं दिया था रितेश को तलाक

    बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में आदिल ने ये भी बताया कि उनका रितेश (राखी के एक्स हसबैंड) से तलाक नहीं हुआ था। आदिल ने इंटरव्यू में राखी और रितेश की शादी का एग्रीमेंट भी दिखाया। उन्होंने कहा-

    "राखी ने अपनी मां के सिर पर हाथ रखकर कहा था कि उसकी रितेश से शादी नहीं हुई है। जब मैंने राखी से निकाह किया था और रजिस्ट्रार के ऑफिस में जब साइन हुआ था, तब राखी ने खुद को सिंगल बताया था। जब मैं दुबई में था, तब वह एक शो के लिए यूके गई थी और वापस आ गई। एक दिन मैंने रितेश को भेजा हुआ उसका वॉइस नोट देखा।"

    "उसने कहा था, 'रितेश मैं गलती की आदिल से शादी करके। तुम मेरी जान हो। मेरे आपके साथ दिन बहुत अच्छे रहे हैं। मैं भूल नहीं सकती।' इसके बाद मैंने प्रॉपर रिसर्च किया। हर महीने रितेश उसे पैसे भेज रहा था। वह मुझे धोखा दे रही थी। मुझे ये भी पता चला कि राखी रितेश के साथ प्रॉपर शादीशुदा है। उनका तलाक नहीं हुआ है।"

    क्या आदिल को मारती थीं राखी सावंत?

    आदिल खान ने राखी सावंत पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें मारती थी। उनका कहना है कि बिग बॉस मराठी से निकलने के बाद जब भी वह उनसे रितेश के बारे में पूछते तो राखी इसका इश्यू बना देती थीं और फिर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर देती थीं।

    क्या आदिल ने जबरदस्ती राखी से कबूल करवाया था इस्लाम?

    राखी सावंत ने FIR में आदिल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस को जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया है। इस पर आदिल ने कहा कि ये झूठ है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वह ऐसा कभी नहीं कर सकते। आदिल ने अपने शरीर के जख्म दिखाते हुए आगे कहा,

    "एक दिन राखी ने मुझे बहुत मारा। मैंने राखी से कहा कि अब बस बहुत हुआ। चुपके से हमने शादी की है। चुपके से तलाक ले लेते हैं। मुझे टॉर्चर मत करो। उसने मुझसे कॉम्पन्सेशन की डिमांड की। फिर उसने मुझसे डेढ़ करोड़ मांगे, जो उसने मेरे बिजनेस में इनवेस्ट किया था।"

    "जब मैंने उसे गिनवाया तो अगले दिन उसने मीडिया में फैला दिया कि हमारी शादी हो गई। मेरी फैमिली ने कहा कि मैंने उन्हें धोखा दिया। राखी ने मेरे कपड़े फेंक दिये। उसने कहा कि तू अब कहीं का न रहा। मैंने तुझे बर्बाद कर दिया।"

    बता दें कि आदिल से पहले राखी ने रितेश नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी, जो बिग बॉस 15 में भी नजर आए थे। शो से निकलने के बाद राखी, रितेश से अलग हो गई थीं। फिर उन्होंने मई 2022 में आदिल से निकाह कर लिया था, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने साल 2023 की शुरुआत में की थी।