Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somi Khan ने राखी सावंत के एक्स हसबैंड Adil Khan Durrani को बनाया अपना हमसफर, सामने आई निकाह की तस्वीरें

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 11:37 PM (IST)

    Rakhi Sawant Ex husband राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी की दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है। ड्रामा क्वीन पिछले काफी दिनों से मुंबई से दूर दुबई में है। तो वहीं दूसरी तरफ आदिल ने दूसरी शादी कर सभी को हैरान कर दिया। राखी से तलाक के बाद एक्ट्रेस सोमी खान से दूसरा निकाह कर लिया है।

    Hero Image
    आदिल खान दुर्रानी की शादी की तस्वीर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर चर्चा में रहती हैं, हालांकि पिछले कुछ समय से ड्रामा क्वीन मुंबई से दूर दुबई में है। अब एक बार राखी सावंत (Rakhi Sawant) चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिसका कारण है उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी की दूसरी शादी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को खबर थी कि आदिल गुपचुप निकाह किया है। वहीं अब गुरुवार रात सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर निकाह की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- Adil Khan Durrani की शादी की खबर सुन Rakhi Sawant को लगा झटका, बोलीं- 'मुझे तलाक भी नहीं दिया'

    सामने आई निकाह की तस्वीरें

    आदिल खान दुर्रानी ने गुरुवार रात सोमी खान संग अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की है। आदिल ने एक नहीं दो नहीं पूरी 11 तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा- हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अल्लाह की कृपा से हमने एक सादे और सुंदर समारोह में अपना निकाह संपन्न कर लिया है। 

    हम इस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं और हम अपने परिवारों और दोस्तों के प्यार और समर्थन के लिए उनकी सराहना करते हैं। हम पति-पत्नी के रूप में एक साथ अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। कृपया एक धन्य वैवाहिक जीवन के लिए अपनी प्रार्थनाओं में हमें याद रखें। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Adil Khan Durrani (@iamadilkhandurrani)

    'यह मेरी पहली शादी है'

    News18 को दिए इंटरव्यू में आदिल ने अपनी सीक्रेट शादी को लेकर कहा था कि, 'यह मेरी पहली शादी है। इस निकाह में आदिल और सोमी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में उनके निकाह के पेपर्स हैं।

    राखी का आया रिएक्शन

    टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) और सोमी खान (Somi Khan) की शादी पर राखी ने कहा, 'ये बहुत शॉकिंग है। उसने अभी तक तलाक भी नहीं लिया है। आदिल ने मुझसे पहले भी 5-6 बार शादियां की हैं। उन लड़कियों को भी तलाक नहीं दिया। उन सबने मुझे बात की थी। मैं सोमी खान के बारे में जानकर शॉक्ड हूं। आदिल ने एक साल में 3 शादियां कर ली।

    यह भी पढ़ें- ''मैं बैंकरप्ट हूं पति सारे पैसे ले गया'', Rakhi Sawant का पैसों की तंगी को लेकर छलका दर्द