Rakesh Roshan Birthday: हीरो बनने से पहले असिस्टेंट थे राकेश रोशन, फिर डायरेक्टर बन दीं हिट फिल्में
Rakesh Roshan Birthday Special निर्माता-निर्देशक-एक्टर राकेश रोशन अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत मशहूर निर्देशक के असिस्टेंट बनने से की थी। इसके बाद वो एक्टर बने और फिर खुद डायरेक्टर बनकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी ऐसी ही कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में। जो दर्शकों को काफी पसंद आई थीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक-एक्टर राकेश रोशन इस साल अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। राकेश रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में एक्टिंग से की, लेकिन निर्देशक के तौर पर सुपरहिट फिल्में बनायीं।
राकेश रोशन के पिता हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार रोशन थे। उनका जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था। फिल्ममेकर मोहन कुमार के असिस्टेंट के तौर पर उनका करियर शुरू हुआ। राजेंद्र कुमार की सिफारिश पर राकेश को 1970 में रिलीज हुई फिल्म 'घर-घर की कहानी' मिली, जिसमें वो सहायक भूमिका में थे।
इसके बाद उन्होंने 'खेल-खेल में', 'खट्टा मीठा', 'तीसरी आंख' समेत कई फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका निभाई थी। 1987 में राकेश रोशन ने फिल्म डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया।
बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 'खुदगर्ज' थी। इस फिल्म में जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा, नीलम, अमृता सिंह और भानुप्रिया ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थीं। राकेश ने जितनी फिल्मों का निर्माण-निर्देशन किया, सभी के शीर्षकों का पहला अक्षर K रहा। इनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।
ये फिल्में हैं- 'खून भरी मांग', 'काला बाजार', 'किशन कन्हैया', 'खेल', 'किंग अंकल', 'करण अर्जुन', 'कोयला', 'कहो ना प्यार है', 'कारोबार', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'क्रेजी 4', 'काइट्स', 'कृष 3', और 'काबिल'।
करण अर्जुन
साल 1995 में रिलीज हुई 'करण अर्जुन' बड़ी हिट रही थी। पुनर्जन्म के विषय पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काजोल और ममता कुलकर्णी लीड स्टार कास्ट में शामिल थीं। राखी गुलजार ने शाह रुख-सलमान की मां का रोल निभाया था। अमरीश पुरी फिल्म में खलनायक थे। इस फिल्म का संगीत भी काफी लोकप्रिय हुआ था। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।
Photo Credit: Mid Day
कहो ना प्यार है
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म से राकेश ने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च किया था। यह फिल्म बहुत बड़ी सफलता बनी। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म से गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल का बॉलीवुड करियर भी शुरू हुआ था। 'कहो ना प्यार है' ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 92 अवॉर्ड जीते थे, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है।
कोयला
शाह रुख खान के साथ राकेश साल 1997 में 'कोयला' लेकर आये थे। इस फिल्म में शाह रुख ने ऐसे युवक का रोल निभाया था, जो बोल नहीं सकता। माधुरी दीक्षित फीमेल लीड में थीं। अमरीश पुरी इस फिल्म में भी विलेन बने थे। यह फिल्म भी जी5 पर देखी जा सकती है।
कोई मिल गया
साल 2003 में रिलीज हुई राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी सिनेमा की बेहतरीन स्पेस और एलियन फिल्म है। 'कोई मिल गया' के जरिए राकेश रोशन ने कॉमेडी के साथ इंसानियत का संदेश भी दिया। इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा प्रमुख भूमिकाओं में थे।
कृष
साल 2006 में रिलीज हुई यह फिल्म 'कोई मिल गया' का सीक्वल थी। 'कृष' के जरिए राकेश रोशन ने सुपरहीरो की कहानी को बेहतरीन तरह से पर्दे पर दिखाया था। इस फिल्म में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य किरदार निभाया था। 2013 में इसका सीक्वल 'कृष 3' रिलीज किया गया था। अब फैंस को 'कृष 4' का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।