Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू श्रीवास्तव की याद में पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने शेयर किया अनसीन वीडियो, कॉमेडियन को देख इमोशनल हुए फैंस

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 02:20 PM (IST)

    राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने दिवंगत कॉमेडियन का किशोर कुमार का गाना गाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने इसके साथ एक नोट भी शेयर। इसे देख कर राजू के फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।

    Hero Image
    Raju Srivastava wife Shikha Srivastava shared an unseen video

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के एक महीने बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने एक अनसीन वीडियो शेयर किया है। शिखा ने वीडियो के साथ अपने दिवंगत पति के एक प्यारा से नोट भी लिखा। इस वीडियो में राजू एक कमरे में बिस्तर पर बैठ हुए हैं और किशोर कुमार की फिल्म स्वामी (1977) का गाना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने लिखी इमोशनल पोस्ट

    वीडियो शेयर करते हुए शिखा ने कैप्शन में लिखा, 'आपको गए हुए एक महीना हो गया है लेकिन हम जानते हैं कि आप अभी भी हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे...'

    धड़कन का बंधन तो धड़कन से है

    नैना मेरे असुवन भरे पूछ रहे गए हो कहां

    यादों में हो बातों में हो अब तो सिर्फ सपनो में हो

    नहीं पता था की ये गाना इतनी जल्दी (सिर्फ 12 दिन में) हकीकत में तब्दील कर दोगे ।नहीं पता था की धड़कन ही धोखा दे जाएगी सबको हंसाते हंसाते हमें यूं रुला जाओगे...

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

    फैंस हुए भावुक

    राजू श्रीवास्तव का वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण था आपके साथ ये नहीं होना चाहिए था। एक महान व्यक्ति जिसने अपने चुटकुलों से सभी को हंसाया है। पूरी तरह से अनुचित। ईश्वर आपको यह नुकसान सहने का धौर्य दे। भगवान आपके परिवार और उनकी आत्मा को शांति दे। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'राजू भैया, हम सब आपको याद करते हैं।' 'वह एक महान हास्य अभिनेता थे। एक अन्य ने लिखा- आप हर दम हमारी यादों में रहते हैं।

    21 सितंबर को हुआ था निधन

    कॉमेडी और फिल्म सर्किट में सबसे पॉपुलर नामों में से एक राजू का 21 सितंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। राजू को 10 अगस्त को तब दिल का दौरा पड़ा जब वो जिम में कार्डियो कर रहे थे। 41 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद वो ये जंग हार गए। 58 साल के राजू की देशभर में गजब की फैन फॉलोइंग रही। आज भी सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर लोग भावुक हो जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: 'हाथ-पैर तोड़ दूंगी...' गोरी नागोरी ने बिग बॉस को दी धमकी, भड़के करण जौहर ने जमकर लगाई क्लास

    Mika Singh: स्वयंवर रचाने के बाद भी आकांशा पुरी ने शादी से कर दिया इनकार, मीका सिंह को बताया...

    comedy show banner
    comedy show banner