Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की अंगुलियों में हुई हरकत, परिवार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 11:30 AM (IST)

    Raju Srivastava Health Update राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था जहां सीसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है। राजू वेंटिलेटर पर हैं मगर परिवार के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है।

    Hero Image
    Raju Srivastava Health Update Shekhar Suman. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्मों के कलाकार और कॉमिक आर्टिस्ट राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। राजू को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजू वेंटिलेटर पर हैं। ऐसे में अलग-अलग सोर्सेज उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं, परिवार ने राजू की हालत को लेकर सोशल मीडिया के जरिए हेल्थ अपडेट दिया है और गुजारिश की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार देर रात शेखर सुमन ने ट्वीट करके राजू की सेहत का ताजा हाल बताया था। उन्होंने लिखा कि अच्छी खबर है। राजू की अंगुलियों और कंधे में हरकत हुई है। डॉक्टरों के अनुसार अब चीजें पॉजिटिव दिख रही हैं। आपकी दुआएं रंग ला रही हैं। प्रार्थना करते रहिए। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में शेखर ने लिखा- राजू श्रीवास्तव को पिछले 46 घंटों में होश नहीं आया है। उनकी सेहतमंदी के लिए सभी देशवासी दुआ करें। उन्हें खोया नहीं जा सकता। निश्चित रूप से वो लौटेंग। ईश्वर महान है। हर हर महादेव।

    परिवार ने की अफवाहों से दूर रहने की अपील

    राजू के परिवार की ओर से उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से भी जानकारी साझा की गयी है। इसमें उनकी मौत की अफवाहों पर ध्यान ना देने और प्रार्थना करने की गुजारिश भी की गयी। पोस्ट में लिखा गया- राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है। अफवाहों पर ध्यान ना दें। उनके लिए प्रार्थना करते रहें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)

    जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट

    बता दें, बुधवार को कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू को AIIMS में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद अपडेट आया कि उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है और हालत नाजुक है। हार्ट में ब्लॉकेज रोकने के लिए स्टेंट भी डाला गया था।

    उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राजू की सेहत की जानकारी ली थी। राजू श्रीवास्तव ने अपने खास कॉमिक अंदाज से बड़ी पहचान कायम की। फिल्मों में काम करने के साथ टीवी पर कई स्टैंड अप कॉमेडी शोज के जरिए राजू ने सालों तक लोगों को हंसाया है। राजू पिछले कुछ सालों से राजनीतिक जीवन में भी सक्रिय थे।

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Love Story: प्यार को पाने के लिए 12 सालों तक ‘गजोधर भैया’ ने बेले पापड़, बेहद फिल्मी है उनकी लव स्टोरी

    comedy show banner
    comedy show banner