Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkummar Rao के साथ हुआ फ्रॉड, पैन कार्ड का दुरुपयोग कर लिया गया लोन, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 02:34 PM (IST)

    Rajkummar Rao PAN card fraud राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर उनके साथ हुए एक फ्रॉड की जानकारी दी हैl इसमें उन्होंने बताया कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर एक लोन लिया गया हैl इसके कारण उनका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हुआ हैl

    Hero Image
    Rajkummar Rao PAN card fraud: राजकुमार राव ने फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Rajkummar Rao PAN card fraud: अभिनेता राजकुमार राव ने शनिवार को बताया कि वह एक फ्रॉड का शिकार हो गए हैंl इसमें उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और उनके नाम पर एक ऋण लिया गया हैl अभिनेता ने यह भी कहा कि इसके चलते उनका क्रेडिट स्कोर खराब हुआ है और उन्होंने सिबिल के अधिकारियों से इस मामले की छानबीन करने के लिए कहा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव एक फ्रॉड का शिकार हो गए हैं

    राजकुमार राव ने इस मामले पर एक ट्वीट कियाl उन्होंने लिखा, 'फ्रॉड अलर्ट, मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग करके ढाई हजार रुपए का छोटा ऋण लिया गया हैl इसके चलते मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ हैl सिबिल अधिकारी कृपया इसे देखें और इसके खिलाफ कार्रवाई करेंl' अभी तक सिबिल ने इसपर प्रतिक्रिया नहीं दी हैl दरअसल रकम बड़ी नहीं होने के बावजूद राजकुमार राव फ्रॉड के अलावा सिबिल स्कोर km होने के कारण भी चिंतित हैl राजकुमार राव इसका समाधान चाहते हैl

    राजकुमार राव ने पत्रलेखा से शादी कर ली है

    फिल्मों की बात करें तो राजकुमार राव जल्द फिल्म हिट, मोनिका ओ माय डार्लिंग और भीड़ में नजर आएंगेl राजकुमार राव ने पत्रलेखा से शादी कर ली हैl दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का निर्णय लिया हैl दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया हैl राजकुमार राव अच्छे कलाकार माने जाते हैं।

    राजकुमार राव की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया है

    राजकुमार राव ने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैl वह कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैl इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया हैl राजकुमार राव की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया हैl राजकुमार राव एक गंभीर प्रकार के अभिनेता माने जाते हैl हालांकि उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया हैl