Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार रॉव की सिस्टर-इन-लॉ 'बधाई दो' देख हुईं इंप्रेस, अलग कॉन्सेप्ट के लिए कही ये बड़ी बात

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 03:51 PM (IST)

    राजकुमार रॉव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो अपने अलग कॉन्सेप्ट की वजह से फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और चोरों-ओर से तारीफें बटोर रही है। इसी कड़ी में राजकुमार रॉव की सिस्टर-इन-लॉ ने भी LGBTQIA+ कम्यूनिटी को फिल्म में दर्शाने के लिए प्राशंसा की।

    Hero Image
    Rajkumar Rao and Parnalekha social media post , instagram image

    नई दिल्ली, जेएनएन। राजकुमार रॉव और भूमि पेडनेकर अभिनीत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई दो' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। अपने अलग कॉन्सेप्ट की वजह से फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और चोरों-ओर से तारीफें बटोर रही है। इसी कड़ी में राजकुमार रॉव की सिस्टर-इन-लॉ ने भी LGBTQIA+ कम्यूनिटी को फिल्म में दर्शाने के लिए प्राशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्रा पत्रलेखा की बहन और राजकुमार राव की साली परनालेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म बधाई दो की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट के कैप्शन में परनालेखा ने लिखा, "बधाई दो, एक इंटिमेट रेवयूलेशन है जो भारत में 'एलजीबीटीक्यूआईए (LGBTQIA+)' ओरिएंटेड फिल्मों के निर्माण के तरीके में परिवर्तन की इच्छा को सक्रिय करेगी। फाइनली, मेरे समुदाय के पास एक फिल्म है, जिसमें दो लड़कियों को प्यार में होने के लिए यौन रूप से ऑब्जेक्ट नहीं किया जाता है, और दो पुरुषों को समलैंगिक होने के लिए 'मीठा' और 'छक्का' नहीं कहा जाता है। अंत में, यह 'घूरने' में सेंसिटिविटी के बारे में है, न कि केवल LGBTQIA+ फिल्मों में शामिल लड़कों के बारे में। इस सेंसिटिव क्वीर आउटिंग में 'मेल गेज' की 'अनुपस्थिति' की वास्तव में सराहना करती हूं।"

    फिल्म की तरीफ करते हुए परनालेखा ने आगे लिखा, "लैवेंडर विवाह के इमोशनल, शारीरिक और साइकोलॉजिकल परिणाम इंटेंस, ऑनेरेबल, ईमानदार और ड्रामेटिक हैं। इस कनफ्लिक्ट में थोड़ा ह्यूमर जोड़ें और आपको बधाई दो नाम की एक हल्की-फुल्की ड्रामा मिल जाएगी। इसे देखें !"

    परनालेखा ने भूमि पेडनेकर और राजकुमार रॉव की भी प्राशंसा की और लिखा, "भूमि पेडनेकर, सुमी के लिए धन्यवाद! वह मैं हूं। आपने मार्ग का नेतृत्व किया है! कहीं, ग्रामीण भारत के किसी कोने में, आपने एक 'टॉमबॉय' को अपना जीवन ईमानदारी और बहादुरी के साथ जीने के लिए प्रेरित किया है।"

    वहीं उन्होंने राजकुमार रॉव को एप्रिशिएट करते हुए लिखा, “चार्ली मुंगेर, अक्सर प्रख्यात मृतकों से दोस्ती करने की बात करते हैं। बेसिक्ली, दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक व्यक्ति लोगों से आग्रह कर रहा है कि वह महानतम विचारकों, दार्शनिकों आदि द्वारा लिखी गई पुस्तकों को पढ़े। यह जानकर मेरा दिल खुश हो जाता है कि आपका नाम अभिनय की किताबों में दिखाई देगा, और 100 साल बाद, किसी अकेले या महत्वाकांक्षी अभिनेता को आप में एक दोस्त मिल जाएगा। शार्दुल और एक अभिनेता के रूप में आपके साहसी चुनाव के लिए!" इसके आगे परनालेखा ने चियर्स की इमोजी पोस्ट की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Parnalekha🍃+✍🏼 (@parnalekha9)

    परनालेखा के इस पोस्ट पर फिल्म के दोनों एक्टर्स ने प्यार जताया। भूमि ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया तो वहीं राजकुमार ने 'सिल्वीई आई लव यू' लिखा।