लोगों को गलतफहमी है कि शो नहीं चला ! The Kapil Sharma Show को लेकर राजीव ठाकुर ने क्यों कही ये बात?
The Great Indian Kapil Show के पहले सफल सीजन के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद निर्माता अब दूसरे सीजन की तैयारी में हैं । टीम ने एक मजेदार और अनोखे वीडियो के साथ नए सीजन की घोषणा की है। कई लोगों का कहना था कि कपिल शो टीवी जैसा ओटीटी पर सफल नहीं हुआ जिस पर राजीव ठाकुर ने अपनी बात रखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन का ओटीटी पर एलान हो चुका है। शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है जिसके जरिए ये 192 देशों में पहुंचा। पिछला सीजन ओटीटी पर इसका डेब्यू था।
पहले सीजन में आए थे 13 एपिसोड
पहले सीजन में कुल 13 एपिसोड आए थे जिसके बाद से इसे कुछ समय के लिए ऑफ एयर कर दिया गया क्योंकि एक्टर्स दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थे। पहला एपिसोड 30 मार्च 2024 को स्ट्रीम हुआ था,जबकि आखिरी एपिसोड 22 जून 2024 को ऑन एयर हुआ था।
यह भी पढ़ें: शनिवार को फनीवार बनने फिर आ रहे हैं कपिल शर्मा, The Great Indian Kapil Show सीजन 2 का हुआ एलान
राजीव ने टीआरपी को लेकर कही बड़ी बात
अब हाल ही में शो पर चंदन के किरदार में नजर आने वाले राजीव ठाकुर ने शो की पॉपुलैरिटी को लेकर बात की है। टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में राजीव से सवाल किया गया कि टीवी के बाद शो ने ओटीटी पर उतना अच्छा परफॉर्म क्यों नहीं किया? इस पर राजीव ने कहा,'लोगों को गलत फहमी है कि शो चला नहीं। शायद जो टीवी है उसे सब लोग देख पाते हैं इसलिए ऐसा कहा जा रहा है। लेकिन नेटफ्लिक्स पर अगर चला नहीं होता जो दूसरा सीजन आता ही नहीं। वो बहुत प्रोफेशनल हैं, बाहर की कंपनी है और वो सिर्फ फिगर्स देखती है।'
View this post on Instagram
कब आएगा सीजन 2?
उन्होंने आगे कहा, 'वो फिगर्स बहुत बड़े हैं। कपिल शर्मा के फैंस ने शो देखने के लिए नेटफ्लिक्स को सब्सक्राइब किया है।' हाल ही में नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर किया था जिसके जरिए सीजन 2 की एनाउंसमेंट की गई थी। इसमें कपिल, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर नजर आए थे। ये किस दिन प्रसारित होगा ये अभी तय नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।