51st Dadasaheb Phalke Award: रजनीकांत ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया, इन लोगों को किया समर्पित
4 दशक से अधिक के करियर में रजनीकांत ने लगभग 160 फ़िल्मों में काम किया है। तमिल सिनेमा में अपने किरदारों और अनोखे अंदाज़ के लिए कल्ट स्टेटस हासिल है। रजनीकांत की फ़िल्मों की रिलीज़ किसी उत्सव की तरह होती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। गुरुवार को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का एलान किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सूचित किया कि 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को दिया जाएगा। वास्तविक जीवन में बेहद विनम्र स्वभाव वाले रजनीकांत ने इस सम्मान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया और अपना अवॉर्ड उन तमाम लोगों को समर्पित किया, जो उनकी अभिनय यात्रा के सारथी बने।
रजनीकांत ने पुरस्कार के एलान के बाद ट्विटर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए लिखा- बेहद प्रतिष्ठित दादा साहेब पुरस्कार प्रदान करने के लिए भारत सरकार, आदरणीय और प्रिय नरेंद्र मोदी जी, प्रकाश जावड़ेकर जी और ज्यूरी का तहेदिल से शुक्रिया। मैं पूरी संजीदगी से साथ इस पुरस्कार को उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे। ईश्वर का आभार।
My heartfelt thanks to the government of india, respected & dearest @narendramodi ji, @PrakashJavdekar ji and the jury for conferring upon me the prestigious #DadasahebPhalkeAward I sincerely dedicate it to all those who have been a part of my journey. Thanks to the almighty 🙏🏻
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 1, 2021
एक अन्य ट्वीट में रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बधाई का जवाब देते हुए लिखा- आदरणीय और प्रिय नरेंद्र मोदी जी आपकी शुभकामनाएं और प्रतिष्ठित दादा साहेब पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपको और भारत सरकार का दिली शुक्रिया।
Immensely humbled and honoured with your greetings and the most prestigious #DadasahebPhalkeAward award respected and dearest Shri @narendramodi ji. My heartfelt thanks to you and the government of india 🙏🏻 https://t.co/XT9X6paSNT" rel="nofollow
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 1, 2021
4 दशक से अधिक के करियर में रजनीकांत ने लगभग 160 फ़िल्मों में काम किया है। तमिल सिनेमा में अपने किरदारों और अनोखे अंदाज़ के लिए कल्ट स्टेटस हासिल है। रजनीकांत की फ़िल्मों की रिलीज़ किसी उत्सव की तरह होती है। फैंस उनके कटआउट्स पर माल्यार्पण करते हैं और दूध से नहलाते हैं। रजनीकांत को थलाइवा कहा जाता है।
रजनी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1975 में तमिल सिनेमा से की थी। 1983 में अंधा क़ानून के साथ उन्होंने हिंदी सिनेमा में क़दम रखा। इस फ़िल्म में हेमा मालिनी उनके साथ पैरेलल लीड रोल में थीं, जबकि अमिताभ बच्चन ने एक्सटेंडेड कैमियो किया था। स्पेशल एपीयरेंस में धर्मेंद्र भी नज़र आये थे।
इसके बाद रजनीकांत नियमित रूप से हिंदी फ़िल्में करते रहे। हालांकि, उनका मुख्य फोकस तमिल सिनेमा ही रहा। 2011 में आयी शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म रा.वन में रजनीकांत ने चिट्टी रोबोट के रूप में कैमियो किया था। इस फ़िल्म का चर्चित गाना लुंगी डांस उन्हें समर्पित किया गया था। 2018 में आयी 2.0 में अक्षय कुमार ने रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस फ़िल्म में अक्षय ने नेगेटिव किरदार निभाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।