जब Rajesh Khanna ने फैन की बदल दी थी किस्मत, दिल्ली में इस जगह पर रेस्टोरेंट खोलने के लिए गिफ्ट किए थे पैसे
सबके दिलों में आनंद भरने वाले राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे। कोई उन्हें अकडू़ कहता था तो कोई उन्हें दिलदार मानता था। उनकी दिलदारी का एक किस्सा बॉलीवुड के गलियारों में बहुत ही फेमस हुआ जहां उन्होंने अपने एक फैन को गिफ्ट के तौर पर पैसे दिए और उससे दिल्ली की एक खास जगह पर रेस्टोरेंट खोलने के लिए कहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय इंडस्ट्री में ऐसा था, जब राजेश खन्ना का स्टारडम टॉप पर था। 70 से 80 के दशक में शायद ही कोई एक्टर था, जिन्हें उनके जितनी लोकप्रियता मिली हो। फीमेल फैंस के बीच तो उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि वह उनकी कार की धूल को अपनी मांग में भर लेती और खून से उनके लिए खत लिखा करती थी।
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में रजा मुराद ने बताया था कि राजेश खन्ना को अपने को-स्टार्स और दोस्तों को महंगे गिफ्ट देने का बहुत शौक था। सिर्फ दोस्त ही नहीं, अपने एक जबरा फैन को भी 'अराधना' एक्टर ने गिफ्ट के रूप में इतने पैसे दिए, जिसने उसकी जिंदगी बदल दी। पैसे देने के साथ ही राजेश खन्ना ने उससे ये गुजारिश की थी कि वह दिल्ली में इस खास जगह पर रेस्टोरेंट खोले। कौन था वह फैन और दिल्ली में कहां खोला उसने रेस्टोरेंट, इस थ्रो-बैक थर्सडे में पढ़ें दिलचस्प किस्सा:
फैन को पैसे देकर राजेश खन्ना ने बोली थी ये बात
जितना राजेश खन्ना के फैंस उनसे प्यार करते थे, उससे कई गुना ज्यादा अभिनेता अपने चाहने वालों की केयर करते थे। IMDB की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश खन्ना ने 1990 में अपने एक जबरा फैन विपिन ओबेरॉय को गिफ्ट के रूप में कुछ पैसे दिए थे और उससे दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक रेस्टोरेंट खोलने की गुजारिश की।
Photo Credit- X Account
फैन ने राजेश खन्ना की ये तमन्ना पूरी की और दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक छोटी सी फूड वैन से सफर शुरू हुआ। 35 साल पहले शुरू हुई खाने पीने की ये जगह आज एक रेस्टोरेंट में तब्दील हो चुकी है, जिसका नाम 'द ट्रीट है'। राजेश खन्ना के सम्मान में ने आउटलेट से लेकर रेस्टोरेंट की हर जगह पर राजेश खन्ना की तस्वीरें लगाई हुई हैं।
Photo Credit- X Account
खुद 500 से ज्यादा बार राजेश खन्ना ने किया था विजिट
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2011 तक खुद राजेश खन्ना 500 से ज्यादा बार इस रेस्टोरेंट में विजिट कर चुके थे। वह जब भी किसी काम से दिल्ली आते, तो इस आउटलेट में जाना नहीं भूलते थे। बॉलीवुड अभिनेता के साथ उनके कई दोस्त और राजनेता भी इस रेस्टोरेंट में जा चुके हैं। इस रेस्टोरेंट में सिर्फ राजेश खन्ना के गाने ही बजते हैं।
राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म आखिरी खत से की थी, जो 1966 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने राज, औरत, बहारों के सपने, खामोशी, डोली और दो रास्ते जैसी कई यादगार फिल्में हिंदी सिनेमा को दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।