Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्म 'आनंद' का बनेगा हिंदी रीमेक, लोगों के कानों में फिर गूंजेगा बाबूमोशाय का नाम

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 12:20 PM (IST)

    राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद यादगार फिल्मों में से एक है और अब जल्द ही एक बार फिर से इस फिल्म में बाबूमोशाय लोगों के कान में गूंजेगा। साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म आनंद का रीमेक बनाने की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है।

    Hero Image
    Rajesh khanna amitabh bachchan starrer blockbuster film anand will be remade. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन l राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। उनकी फिल्मों से जुड़ी यादें आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। राजेश खन्ना की वैसे तो हर फिल्म यादगार रही है, लेकिन जिस फिल्म के लिए बाबूमोशाय एक्टर राजेश खन्ना को सबसे ज्यादा याद किया जाता है, वह है उनकी लोकप्रिय फिल्म 'आनंद'। इस फिल्म में राजेश खन्ना द्वारा बोला गया डायलॉग 'जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लम्बी नहीं' आज भी लोगों की जुबान पर आता है। अब एक बार फिर से यही पुरानी यादें लोगों के दिलों में ताजा होने जा रही हैं, क्योंकि अब मेकर्स 1971 में आई इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1971 में आई राजेश खन्ना की 'आनंद' का बनेगा रीमेक

    1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म 'आनंद' का रीमेक बनाने की तैयारी जोरो पर है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है। इस फिल्म को 'आनंद' के प्रोड्यूसर के पोते समीर राज सिप्पी विक्रम खाखर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि अब तक फिल्म के निर्देशक को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इस कल्ट क्लासिक फिल्म के रीमेक में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के किरदार में कौन से कलाकार होंगे इसका इंतजार निश्चित रूप से फैंस को है।

    राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन भी आए थे नजर

    राजेश खन्ना के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जहां राजेश खन्ना ने आनंद सहगल के किरदार में नजर आए थे, जोकि एक कैंसर पेशेंट होता है, लेकिन वह कई मुश्किलों के बावजूद अपनी जिंदगी को खुशी से बिताने में यकीन करता है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में डॉक्टर डॉ, भास्कर बनर्जी उर्फ बाबूमोशाय के किरदार निभाया था। इन दोनों के अलावा फिल्म में सुमिता सान्याल, ललिता पवार, जॉनी वॉकर, दारा सिंह सहित कई लोग महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे।

    ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म आनंद का किया था निर्देशन

    आनंद का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। यह उस दौर की सबसे लोकप्रिय और सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था। आनंद ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर 0.98 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म की कहानी बिमल दत्ता और गुलजार साहिब ने लिखा था।

    comedy show banner
    comedy show banner