Rajeev Masand की हालत नाज़ुक, कोरोना संक्रमित होने के बाद बिगड़ी तबीयत...सेलेब्स ने मांगी दुआ
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का बुरा असर फिल्म इंडस्ट्री पर शुरुआत से ही देखने को मिल रहा है। बीते कुछ महीनों में बड़े से बडे सेलेब्स इसके चंगुल में फंस चुके हैं। लेकिन कोविड का खतरा अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का बुरा असर फिल्म इंडस्ट्री पर शुरुआत से ही देखने को मिला है। बीते कुछ महीनों में बड़े से बड़े सेलेब्स इसके चंगुल में फंस चुके हैं। लेकिन कोविड का खतरा अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर है कि जाने-माने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बताया तो ये तक जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद राजीव को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत बहुत नाज़ुक है, वो वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि राजीव मसंद के करीबी सोमेन मिश्रा ने बताया है कि राजीव अभी वेंटिलेटर पर नहीं हैं। लेकिन उनका ये ज़रूर कहना है कि उनकी हालत नाज़ुक है।
राजीव हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर की कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के सीओओ बने हैं। खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले ही राजीव का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। Sony Pictures India के क्रिएटिव डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के हेड Lada Guruden Singh ने ट्वीट कर बताया, ‘राजीव मसंद वेंटिलेटर पर नहीं हैं। कृपया किसी तरह का गैर जिम्मेदाराना ट्वीट करने से पहले उनके और उनके परिवार के बारे में सोचें’। वहीं राजीव के करीबी सोमन मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि राजीव वेंटिलेटर पर नहीं हैं, हां लेकिन नाज़ुक हैं। पर आज पहले से थोड़े से बेहतर हैं। उनके अच्छे के लिए दुआ कर रहा हूं’।
#RajeevMasand is NOT on ventilator. Last thing we need right now is speculation. Think about him and his family before you tweet irresponsibly.Please. 🙏
— Lada Guruden Singh (@ladasingh) May 3, 2021
Saw this as it appeared on timeline. Seems word is doing the rounds, too many calls/messages, so just clarifying he is not on ventilator. Critical, yes. Also slightly better today. Hoping praying for the best. https://t.co/j9k8jerAXK" rel="nofollow
— somen mishra (@somenmishra0) May 3, 2021
वहीं राजीव के लिए कई सेलेब्स ने भी दुआ मांगी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा, दिया मिर्जा, निमरत कौर, बिपाशा बासु, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, राहुल देव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर राजीव के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ की है। आपको बता दें कि राजीव जिस हॉस्पिटल में एडमिट हैं उस हॉस्पिल में फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर भी एडमिट हैं। उनका भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
Dearest @RajeevMasand
Praying hard. Get better soon and see this message and know that you are so loved ❤️🤗— Dia Mirza (@deespeak) May 3, 2021
He will heal and be back ! ❤️💪🌸🌸🌸 Praying hard. Sending lots of love. https://t.co/YGdnze9Le0" rel="nofollow— TheRichaChadha (@RichaChadha) May 3, 2021
Get well soon @RajeevMasand ... praying for your speedy recovery 🙏🏾— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 2, 2021
Praying for @RajeevMasand ❤️🙏Durga Durga 🙏 https://t.co/R9Ep5p5cBw" rel="nofollow— Bipasha Basu (@bipsluvurself) May 2, 2021
Damn ... More power to you @RajeevMasand ... Stay strong ...🤗🙌🏽— Rahul Dev (@RahulDevRising) May 2, 2021