Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडल्ट वीडियो मामले में पहली बार बोले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, 'परिवार ने मुझे पहले ही दोषी घोषित कर दिया है'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 20 Dec 2021 12:29 PM (IST)

    इस साल बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील वीडियो बनाने के मामले में विवादों में आ गए थे। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और उनका वितरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा- तस्वीर : Instagram: rajkundra9

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील वीडियो बनाने के मामले में विवादों में आ गए थे। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और उनका वितरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। अब उन्होंने अश्लील वीडियो मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल से छुटने के बाद राज कुंद्रा ने पहली बार मीडिया के सामने अपना बयान दिया है। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार अश्लील वीडियो के मामले में उन्होंने अपना एक बयान जारी किया है। इस बयान में शिल्पा शेट्टी के पति ने अश्लील वीडियो के मामले को लेकर कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह किसी भी तरह के अश्लील वीडियो बनाने के मामले में शामिल नहीं थे और उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

    राज कुंद्रा ने कहा, 'ढेर सारे भ्रमिक और गैर जिम्मेदाराना बयानों, आर्टिकल के बाद मेरी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है। मैं इस बात से शुरू करना चाहूंगा कि मैं कभी भी अपनी पूरी जिंदगी में किसी भी तरह की अश्लील वीडियो बनाने या फिर उसका वितरण करने में शामिल नहीं हूं। यह पूरी घटना एक जानबूझकर निशाना बनाने के अलावा और कुछ भी नहीं है।'

    राज कुंद्रा ने आगे कहा, 'यह पूरा मामले अभी विचाराधीन है इसलिए मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं हर तरह के ट्रायल का सामना करने के लिए तैयार हूं और मुझे हमारी न्यायिक व्यवस्था पर पूरा विश्वास है, जहां सच्चाई की जीत होगी। हालांकि, दुर्भाग्य से, मुझे मीडिया और मेरे परिवार ने मुझे पहले ही 'दोषी' घोषित कर दिया गया है और मुझे अलग-अलग स्तर पर अपने मानवीय और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होते हुए काफी दर्द का सामना करना पड़ा है।'

    शिल्पा शेट्टी के पति यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'ट्रोलिंग,नेगेटिविटी और जहरीली सार्वजनिक धारणा बहुत परेशान कर देने वाली होती है। मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाता, लेकिन मैं चाहता हूं कि लगातार मीडिया ट्रायल से मेरी निजीता में दखल न हो। मेरी प्राथमिकता हमेशा से मेरा परिवार रहा है, इस समय और कुछ मायने नहीं रखता। मेरा मानना है कि गरिमा के साथ जीने का हर व्यक्ति को अधिकार है और मैं यही अनुरोध करता हूं। इस बयान को पढ़ने के लिए समय निकालने और अब से मेरी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।'