Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kundra Case: शर्लिन चोपड़ा से पुलिस ने की 8 घंटे कड़ी पूछताछ, कही ये बात

    Raj Kundra Case शर्लिन चोपड़ा ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा के साथ उनके जुड़ाव के बारे में भी पूछा गयाl राज कुंद्रा पिछले कई हफ्तों से जेल में हैl शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत का विरोध भी कियाl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 06:38 AM (IST)
    Hero Image
    राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर जेल में हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl राज कुंद्रा केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया थाl यह मामला काफी लंबे समय से चर्चा में हैl शर्लिन चोपड़ा से करीब 8 घंटे पूछताछ हुईl इसके बाद वह पुलिस स्टेशन से बाहर निकलती नजर आईl इस अवसर पर उनसे बातचीत की गईl मुंबई पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को प्रॉपर्टी सेल विभाग ने 160 सीआरपीसी के अंतर्गत समन भेजा थाl इस बारे में बताते हुए शर्लिन कहती है, 'आज मैं ऑफिसर के सामने पेश हुईl उन्होंने मुझसे आर्मस्प्राइम मीडिया और राज कुंद्रा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछेl मुझसे जो कुछ भी करने के लिए कहा गया, मैंने कियाl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्लिन चोपड़ा आगे कहती है, 'मैं सुबह 11:30 बजे पहुंच गई थीl तबसे मुझसे पूछताछ होती रहीl उन्होंने मुझसे आर्मस्प्राइम के साथ मेरे करार के बारे में भी पूछा, साथ ही उन्होंने शर्तों के बारे में भी बात कीl उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने कितने वीडियो शूट किए और उस प्रोडक्शन का हिस्सा कौन-कौन थाl' शर्लिन चोपड़ा ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा के साथ उनके जुड़ाव के बारे में भी पूछा गयाl राज कुंद्रा पिछले कई हफ्तों से जेल में हैl

    शर्लिन चोपड़ा कहती है, 'राज कुंद्रा के साथ मेरे कैसे संबंध थे और उनसे जुड़ी अन्य कंपनियों के बारे में उनकी क्या राय है, यह सभी प्रश्न भी पूछे गएl पूरा दिन सूचनाएं देने में चला गयाl मैंने उनसे यह भी कहा कि अगर और भी कोई प्रश्न है, तो मुझसे अवश्य पूछेl मैं पीड़ित महिलाओं के लिए न्याय चाहती हूं, जो इस रैकेट में फंसे हुई हैंl'

    शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत का विरोध भी कियाl उन्होंने कहा लोग बिना जांच पड़ताल किए वक्तव्य ना दें। राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति हैं और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में वह फिलहाल कोर्ट के आदेश पर जेल में हैl कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।