Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kapoor Birth Anniversary: क्यों दिलीप कुमार की शादी में घुटनों के बल आए थे राज कपूर? सायरा ने बताया किस्सा

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 04:16 PM (IST)

    Raj Kapoor Birth Anniversary अभिनेत्री सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राज कपूर को उनकी 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है। पोस्ट के जरिए सायरा ने दिवंगत पति दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती की गहरी पर बात की है। उन्होंने अपनी शादी की कई अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें राज कपूर भी नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर सायरा ने बताया दिलचस्प किस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kapoor Birth Anniversary: पाकिस्तान के पेशावर में जन्में हिंदी सिनेमा के 'ग्रेटेस्ट शोमैन' राज कपूर (Raj Kapoor) की आज (14 दिसंबर 2023) को बर्थ एनिवर्सरी है। राज कपूर ने सिर्फ एक्टिंग करके सिनेमा जगत को नहीं चमकाया, बल्कि बड़े-बड़े सितारों को लॉन्च किया और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन भी किया। राज कपूर की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके चाहने वाले याद कर रहे हैं। अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रहीं सायरा बानो ने भी राज कपूर को एक खास पोस्ट के जरिए याद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सायरा बानो को आई राज कपूर की याद

    सायरा बानो (Saira Bano) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और दिलीप कुमार की शादी की अनदेखी थ्रोबैक फोटोज और वीडियो शेयर किया है। वीडियो में निकाह के दौरान राज कपूर को दूल्हेराजा दिलीप कुमार के बगल में बैठे हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में दिलीप और राज बाकी लोगों के साथ शादी के दौरान फोटोज खिंचवा रहे हैं। बाकी की फोटोज राज और दिलीप की दोस्ती को बयां कर रही हैं। इसमें वह एक-दूसरे के साथ फन करते दिख रहे हैं।

    एक-दूसरे से सीक्रेट शेयर करते थे दिलीप कुमार-राज कपूर

    दिलीप और राज कपूर की यादों से भरी फोटोज को शेयर करते हुए सायरा बानो ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है। कैप्शन में सायरा ने कहा, "दिलीप साहब और राज जी के बीच के रिश्ते को महज दोस्ती कहना कुछ कम ही होगा। उनमें भाइयों जैसा प्यार था। वे एक-दूसरे के साथ सुकून में रहते थे। वे एक-दूसरे के साथ ऐसे-ऐसे राज शेयर करते थे, जिससे उनका परिवार भी अनजान रहता था। राज जी और साहब अंत तक एक-दूसरे के साथ थे।"

    Raj Kapoor and Dilip Kumar

    यह भी पढ़ें- इस एक शख्स की बायोपिक बनाना चाहते हैं Ranbir Kapoor, बोले- ''मुझसे बेहतर और कोई नहीं बना सकता''

    दिलीप कुमार की शादी में घुटने पर आ गए थे राज कपूर

    सायरा बानो ने आगे लिखा, "बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन उन दिनों जब दिलीप साहब कुंवारे थे, तब राज जी अक्सर उन्हें शादी करने के लिए उकसाते थे। वे कहते थे, "शादी क्यों नहीं करता" और बाद में हंसते हुए कहते थे, "जिस दिन तू शादी करेगा, 'घुटने के बल चल के आऊंगा तेरे पास', और जिस दिन दिलीप साहब और मेरी शादी हुई, उस दिन वह एक अच्छे दोस्त की तरह अपने शब्दों पर कायम रहे।"

    Dilip Kumar and Raj Kapoor

    बकौल सायरा, "मुझे अभी भी याद है कि कैसे उन्होंने साहब को इस घटना की याद दिलाते हुए कहा था, "क्या मैंने तुमसे नहीं कहा था कि मैं उसी दिन घुटने टेक दूंगा जिस दिन तुम शादी करोगे, मैं यह तुम्हारे लिए कर रहा हूं, शादी करने के लिए धन्यवाद"।"

    राज कपूर का निधन बर्दाश्त नहीं कर पाए थे दिलीप कुमार

    सायरा बानो ने कहा, "जब राज जी को कार्डियक अरेस्ट हुआ तो साहब एक सम्मान समारोह के लिए विदेश गए थे। वह तुरंत दिल्ली वापस आ गए और राज जी को देखने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे। वह उनके पास गए और कहा, "राज, उठो। मैं 'चपली कबाब की 'खुशबू' ले आया। चलो बाजार में पहले की तरह टहलें, कबाब और रोटियों का स्वाद लें। नाटक बंद करो। मुझे पेशावर के आंगन में ले चलो।" जब वह अपने बेहोश दोस्त से बात कर रहे थे तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। आखिर तक वे वास्तव में सबसे अच्छे दोस्त थे।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

    सायरा बानो ने आखिर में राज कपूर को याद करते हुए कहा, "राज कपूर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर बहुत सारे प्यार और स्नेह के साथ याद कर रही हूं।"

    यह भी पढ़ें- RajKapoor Birth Anniversary 2023: रामानंद सागर ने लिखी राज कपूर की इस ब्लॉकबस्टर की कहानी, कमाई से रचा इतिहास