'आप देश का गर्व...' Virat Kohli ने राहुल वैद्य को अनब्लॉक किया तो खुशी से झूम उठे सिंगर, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
पिछले दिनों जहां सिंगर राहुल वैद्य क्रिकेटर विराट कोहली को घेरते नजर आ रहे थे आज उनके एक कृत्य की वजह से फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल पूरे विवाद के बीच राहुल ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। एक्टर ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया को आप पर गर्व है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के ऊपर तंज कसकर काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी थी। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब विराट ने गलती से अवनीत कौर के बारे में एक पोस्ट को लाइक कर दिया था। इसके बाद कई लोग विराट कोहली को ट्रोल करने लगे जिसपर रिएक्ट करते हुए क्रिकेटर ने स्पष्टीकरण दिया कि इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से ये पूरा मामला हुआ है।
राहुल वैद्य लगातार कर रहे थे पोस्ट
इस मामले में राहुल वैद्य कूद गए और चुटकी लेते हुए विराट कोहली को ही घेर बैठे। राहुल ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है इंस्टाग्राम पर शायद ये भी एल्गोरिदम की वजह से हुआ होगा। इसके बाद विराट कोहली के फैंस ने राहुल वैद्य पर अपना गुस्सा निकाला लेकिन सिंगर यहां नहीं रुके और लगातार अपनी बातों और पोस्ट के जरिए कंट्रोवर्सी को हवा देते रहे।
विराट कोहली ने क्रिकेटर को किया अनब्लॉक
अब राहुल ने एक नई इंस्टा पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें फाइनली अनब्लॉक कर दिया है। जवाब में, गायक ने आभार व्यक्त करते हुए एक धन्यवाद नोट लिखा। शनिवार को,राहुल ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें दिखाया गया था कि कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट एक बार फिर उन्हें दिखाई दे रहा है, जिससे पुष्टि हुई कि उन्हें क्रिकेटर ने अनब्लॉक कर दिया है। उन्होंने लिखा, "मुझे अनब्लॉक करने के लिए @virat.kohli का धन्यवाद, आप क्रिकेट के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और आप इंडिया के गर्व हैं! जय हिंद भगवान आपको और आपके परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखे।"
विकास कोहली ने निकाला था गुस्सा
सोशल मीडिया पर विराट पर कटाक्ष करने के बाद से ही राहुल को क्रिकेटर के प्रशंसकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए गायक ने विराट कोहली के फैंस को विराट से भी बड़ा जोकर कहा था!" हालांकि विराट ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने क्रिकेटर का बचाव किया और राहुल की टिप्पणी की आलोचना की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।