Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बैठे Parineeti को मिस कर रहे Raghav Chadha, वीडियो शेयर कर बोले - 'एकदम बच्ची लग रही मेरी बीवी'

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 07:30 PM (IST)

    परिणीति चोपड़ा कमाल की अदाकारा होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म चमकीला में दिलजीत दोसांझ के साथ देखा गया था। फिलहाल परिणीति लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं लेकिन यहां दिल्ली में बैठे उनके पति उन्हें मिस कर रहे हैं। राघव चड्ढा ने एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीर

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा को सिंगिंग का शौक है ये बात हम सभी जानते हैं। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में गाने गाए हैं। फिल्म केसरी का गाना तेरी मिट्टी,अमर सिंह चमकीला का गाना तू क्या जाने आदि उनके पॉपुलर सॉन्ग में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राघव चड्ढा ने शेयर किया वीडियो

    फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों लंदन में हैं और सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली में बैठे उनके पति राघव चड्ढा उन्हें कुछ ज्यादा ही मिस कर रहे हैं। पत्नी को याद करते हुए राघव ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें परिणीति साल 2014 में आई अपनी फिल्म किल दिल का गाना सजदे गुनगुनाती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अली जफर नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: 'आप जैसा कोई नहीं', Parineeti Chopra ने पति राघव चड्ढा पर लुटाया प्यार, शेयर की प्यारी फोटो

    एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा कैप्शन

    परिणीति से दूर रहने पर एक्ट्रेस पर इस तरह प्यार लुटाने का उनका तरीका वाकई निराला है। वीडियो शेयर करते हुए राघव ने लिखा- 'मुझे गूजबम्प्स आ गए। मुझे ये वीडियो मिला। मेरी बीवी इसमें एकदम बच्ची दिख रही है। लेकिन गाना एकदम प्रोफेशनल की तरह गा रही है। परू तुम अब क्यों नहीं गाती?'

    वहीं परिणीति ने राघव के इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। पति की तारीफ करता देख वो शर्मा गईं। कुछ इमोजीस के साथ पोस्ट को रिशेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "उनके रोमांटिक इशारों को समझना मुश्किल है।"

    परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म चमकीला में देखा गया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आए थे। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मूवी 'मिशन रानीगंज' में काम किया था। एक्ट्रेस फिलहाल कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स के इंतजार में हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता कि जीवन के कितने साल बचे हैं', Parineeti Chopra ने लाइफ को लेकर की खुलकर बात