Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइवरी जरदोजी कट-वर्क से बना बेहद खास है Radhika Merchant का घाघरा, ब्राइडल ज्वेलरी के पीछे है खास कहानी

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की साथ में पहली तस्वीर सामने आ गई है। अंबानी परिवार की छोटी बहू पारंपरिक गुजराती लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। अपने खास दिन को और भी खास बनाने के लिए राधिका ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का गुजराती स्टाइल में तैयार किया हुआ घाघरा पहना है। इसके साथ ही उनकी ज्वेलरी भी बेहद खास है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sat, 13 Jul 2024 12:48 AM (IST)
    Hero Image
    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। 12 जुलाई को इनकी शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई मेहमान मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। वहीं, अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस कपल की शादी में शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई राधिका को अनंत की दुल्हन बने हुए देखने के लिए बेताब था। ऐसे में अब ब्राइड की पहली तस्वीर सामने आ गई है। अपनी शादी में पारंपरिक गुजराती लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

    यह भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding LIVE News: एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, सामने आई वरमाला की पहली तस्वीर

    राधिका ने अपनी शादी में पहना खास घाघरा

    जिस घड़ी का हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा था। वह अब आ गई है। राधिका अपने वेडिंग लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने ब्राइड की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने राधिका के ब्राइडल लहंगे से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। अनंत की दुल्हनिया ने अपनी शादी में बहुत ही खास घाघरा पहना है।

    Photo Credit: Rhea kapoor/Instagram

    ट्रेडीशनल रेड एंड व्हाइट लहंगे में आईं नजर

    अंबानी परिवार की छोटी बहू अपनी शादी में पारंपरिक गुजराती लुक में तैयार हुई हैं। उन्होंने ट्रेडीशनल रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना, जिसे डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने गुजराती स्टाइल में तैयार किया है।

    Photo Credit: Rhea kapoor/Instagram

    राधिका के घाघरा को आइवरी जरदोजी कट-वर्क के साथ बनाया गया है, जिसमें 5 मीटर का हेड वेल लगा हुआ है और इसके साथ ही टिश्यू शोल्डर का उनका दुपट्टा है। ये घाघरा रेड कलर की तीन किनारियों से चमक रहा है, जिसमें नक्शी, जरदोजी की हैंडएम्ब्रॉइडरी की गई है।

    Photo Credit: Rhea kapoor/Instagram

    सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें खूबसूरत फ्लोरल बूटी भी लगी हैं। दुल्हन के इस लहंगे को स्टोन, तांबा टिक्की और लाल रेशम का इस्तेमाल करके बनाया गया है। उनका हेड वेल 80 इंच लंबा है।

    Photo Credit: Rhea kapoor/Instagram

    खास है ज्वेलरी की कहानी

    राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में जो ज्वेलरी पहनी है, वो पारिवारिक आभूषण है। इस ज्वेलरी को पहले उनकी नानी, फिर मां और बहन ने पहना था और अब इसे अनंत की दुल्हन ने अपनी शादी में पहना है।

    Photo Credit: Rhea kapoor/Instagram

    उनकी ज्वेलरी में हेवी इयररिंग्स, मांग टीका के साथ-साथ रानी हार दिखाई दे रहा है, जिसमें पन्ना लगा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी में जाने से पहले Nick Jonas ने बीवी Priyanka Chopra संग कार में की मस्ती, वीडियो वायरल