Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रूज पार्टी से सामने आई Anant Ambani की होने वाली पत्नी Radhika Merchant की वीडियो, पिंक ड्रेस में लगीं परी

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 05:25 PM (IST)

    Radhika Merchant और Anant Ambani इन दिनों अपनी सेकंड प्री-वेडिंग एन्जॉय कर रहे हैं। क्रूज पर अनंत और राधिका ने जमकर पार्टी की है। क्रूज बैश से कई सेलिब्रिटीज की झलकियां सामने आ गई हैं। अब होने वाले दूल्हा-दुल्हन की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राधिका और अनंत अपनी प्री-वेडिंग पार्टी में खूब जच रहे थे।

    Hero Image
    राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग से वीडियो आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंबानी परिवार अपनी शान-ओ-शौकत भरी जिंदगी के लिए अक्सर चर्चा में रहता है। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाने के बाद अब अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी की धूम है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने-माने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने पिछले साल सगाई की थी। अब जुलाई में दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ग्रैंड वेडिंग से पहले कपल ने परिवार और दोस्तों के साथ फरवरी में जश्न का आगाज कर दिया था। पहले जामनगर में तीन दिन तक प्री-वेडिंग पार्टी चली और अब विदेश में सेकंड प्री-वेडिंग बैश चल रहा है।

    इटली में राधिका-अनंत का ग्रैंड प्री-वेडिंग

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सेकंड प्री-वेडिंग क्रूज पर एन्जॉय किया। इटली से फ्रांस तक क्रूज पार्टी चली, जिसमें केटी पेरी, पिटबुल और गुरु रंधावा जैसे सिंगर्स ने परफॉर्मेंस दी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसमें शामिल हुए। शाह रुख खान, रणबीर कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे की इटली से फोटोज और वीडियोज सामने आने के बाद अब होने वाले दूल्हा-दुल्हन की झलकियां भी आ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Anant-Radhika की प्री-वेडिंग पार्टी में बदले-बदले दिखे Shah Rukh Khan, यूजर बोला-'ये तो तेरे नाम का राधे है'

    Anant Ambani wife Radhika Merchant

    पिंक ड्रेस में राधिका लगीं बार्बी

    अंबानी के फैन पेज पर राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश की वीडियो सामने आई है, जो इटली में एक ग्रैंड बैश की है। वीडियो में राधिका को अपनी होने वाली सासू मां नीता अंबानी के साथ चिटचैट करते हुए देखा जा सकता है, जो व्हाइट ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं राधिका पिंक कलर की ड्रेस में बार्बी डॉल लग रही हैं। होने वाले दूल्हा राजा ने पार्टी के लिए फ्लोरल शर्ट कैरी की थी। प्री-वेडिंग को एन्जॉय करते हुए राधिका के चेहरे का नूर अलग ही दिख रहा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

    कब है राधिका-अनंत की शादी?

    राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलने वाला है। 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी है, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का फंक्शन और 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन है। हाल ही में, कपल की शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Anant-Radhika Wedding: इटली में प्री-वेडिंग के बाद यहां सात फेरे लेंगे अनंत-राधिका, शादी में होगा ये ड्रेस कोड