Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस राधिका मदान ने माना, फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के लिए दिया था सबसे घटिया ऑडिशन

    Radhika Madan says her audition for student of the year was worst राधिका मदान ने बहुत कम समय में अपनी एक फैन फॉलोइंग बना ली हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 06:41 PM (IST)
    एक्ट्रेस राधिका मदान ने माना, फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के लिए दिया था सबसे घटिया ऑडिशन

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस राधिका मदान टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैंl इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता'’के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की एयर अब वह कई युवाओं की पसंदीदा बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री को हालिया फ्लिक 'अंग्रेज़ी मीडियम’ में देखा गया थाl उनकी भूमिका के लिए उन्हें सराहा भी गया है, इस फिल्म में उन्होंने इरफान खान की बेटी की भूमिका निभाई हैं। जबकि उनके पास अब भी कुछ दिलचस्प परियोजनाएं हैंl बॉलीवुड में राधिका के लिए राह आसान नहीं हैl 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Carrom ramwanu, juice peewanu, majja ni life.😎

    A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

    उन्होंने हाल ही में ई टाइम्स को स्टूडेंट ऑफ द ईयर ’के ऑडिशन के एक्सपीरियंस के बारे में बताया। राधिका ने अपने शब्दों में कहा कि यह उनके लिए एक 'भयानक' अनुभव था। उसी को याद करते हुए, राधिका ने कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे बुरा ऑडिशन था। क्योंकि मैंने इसे अपने लिए इतना बड़ा कर लिया कि ऑडिशन से एक दिन पहले मुझे बुखार आ गया। मैं इस बात को लेकर नर्वस थीं क्योंकि मुझे लगा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मैं बाथरूम में, भोजन करते समय और जब भी, जहां भी पूर्वाभ्यास कर सकती थीं, वह मैं कर रही थीं। जब मैं वहां गई तो मैं कैरेक्टर में भी नहीं थीं। जब मैं दफ्तर से नीचे जा उतर रही थीं तो मैंने खुद से कहा कि राधिका यह आखिरी बार हो रहा है कि आप कैरेक्टर नहीं जी रही हैं। उस समय से मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं रहा कि मेरा सिलेक्शन हो या नहीं, मैं सिर्फ कैरेक्टर को ईमानदारी से करूंगीl उस ऑडिशन के बाद मुझे पता था कि मुझे यह भूमिका नहीं मिलेगी क्योंकि यह बहुत बुरा ऑडिशन था।'  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Reconnect. Replenish.Revive.😇

    A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

    राधिका मदान बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम करना चाहती हैंl बहुत कम समय में उन्होंने अपनी एक फैन फॉलोइंग बना ली हैंl राधिका मदान सोशल मीडिया में भी बहुत फेमस हैंl