राधिका आप्टे ने शादी के दिन पहनी थी पुरानी और फटी हुई साड़ी, ये थी वजह
Radhika Apte Marriage एक्ट्रेस राधिका आप्टे का कहना है कि वो फैंसी कपड़े खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करती हैं और उन्होंने शादी के दिन भी पुरान ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने बोल्ड किरदारों और अपनी एक्टिंग के दम पर सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाई है। अपने खास अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस राधिका की एक और खासियत है और वो शायद बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल, राधिका ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि वो फैंसी कपड़ों पर ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद नहीं करती हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी शादी में भी पुरानी साड़ी पहनी थी।
जी हां, राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकार है कि अपनी शादी के दिन उन्होंने जो साड़ी पहनी थीं, वो पुरानी है। यहां तक कि उसमें कई छेद भी हो रखे थे और वो उनकी नहीं बल्कि उनकी दादी की साड़ी थी। फैमिना को दिए एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा है कि 'जब मेरी शादी हुई थी और मैंने अपनी रजिस्टर्ड शादी के दिन मेरी दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी, जिसमें कई छेद हो रखे थे। मैंने इसलिए पहनी थीं, क्योंकि वो (दादी) मेरे लिए इस प्लेनेट पर सबसे खास इंसान है।'
साथ ही राधिका ने यह भी कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हुं, जो फैंसी कपड़ों पर पैसे खर्च करते हैं और रजिस्टर्ड शादी के लिए तो बिल्कुल नहीं। वैसे मैं भी पार्टी में अच्छी दिखना चाहती थीं और मैंने नई ड्रेस खरीदी जो भी 10 हजार से कम की थी। साथ ही मैंने ये ड्रेस आखिरी वक्त पर खरीदी थी, क्योंकि मैं ये ड्रेस लेना भूल गई थीं।'
View this post on Instagram
बता दें कि राधिका आप्टे की लंदन बेस्ड म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की है, लेकिन वो शादी के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं थीं। ऐक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'वाह! लाइफ तो ऐसी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी साल 2012 में म्यूजिशियन से शादी हुई थी।
View this post on Instagram
Outfit-@jade_bymk Shoes -@zara Styling-@who_wore_what_when Hair and make up @cloverwootton

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।