Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका आप्‍टे रिपोर्टर पर भड़कीं, बोलीं- मेरी न्‍यूड क्लिप देखने की बजाए...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 02:23 PM (IST)

    राधिका आप्‍टे पहले ही कह चुकी हैं कि फिल्‍म के सेक्‍स सीन का लीक होना एक दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना है, लेकिन इससे वह परेशान नहीं हैं।

    नई दिल्ली। राधिका आप्टे हाल ही में फिल्म 'पार्च्ड' के सेक्स सीन को लेकर काफी चर्चा में रहीं। राधिका के ये सेक्स सीन फिल्म रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गए थे। इन सेक्स सीन्स में राधिका न्यूड नजर आ रही हैं। मंगलवार को जब एक कार्यक्रम के दौरान राधिका से इन सेक्स सीन के बारे में पूछा गया, तो वह रिपोर्टर पर भड़क पड़ीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि राधिका आप्टे पहले ही कह चुकी हैं कि फिल्म के सेक्स सीन का लीक होना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन इससे वह परेशान नहीं हैं। दरअसल, यह पहली घटना नहीं है, जब राधिका ऐसी स्थिति का सामना कर रही हैं। इससे पहले भी वह न्यूड सीन को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। हालांकि तब राधिका ने चुप रहना ही बेहतर समझा। लेकिन इस बार राधिका का गुस्सा एक रिपोर्टर पर फूट पड़ा।

    बेटी न्यासा करती हैं अजय देवगन के साथ ऐसा व्यवहार, सुनकर चौंक जाएंगे

    एक रिपोर्टर ने राधिका से पूछा कि क्या फिल्म के रिलीज होने से पहले कंट्रोवर्सी क्रिएट कर करना जरूरी हो गया है? क्या सफलता पाने के लिए कंट्रोवर्शियल होना जरूरी हो गया है? यह सवाल सुनते ही राधिका भड़क उठीं। उन्होंने कहा, 'माफ कीजिएगा, लेकिन आपका सवाल बेहद बकवास है। कंट्रोवर्सी आप जैसे लोगों द्वारा क्रिएट की जाती हैं। आप जैसे लोग कोई क्लिप देखते हैं और दूसरे लोगों के साथ इसे शेयर कर देते हैं।'

    राधिका यहीं नहीं रुकीं और कहा, 'मैं एक आर्टिस्ट हूं। अगर बतौर आर्टिस्ट मुझे कोई काम करना है, तो मैं उसे पूरी इमानदारी के साथ करती हूं। अगर आप जैसे लोग अपनी छोटी-सी दुनिया से बाहर निकलें और देखें कि वर्ल्ड सिनेमा में क्या हो रहा है? विदेशों में लोग कैसा काम कर रहे हैं? उन्हें अपनी बॉडी को दिखाने में बिल्कुल भी शर्म महसूस नहीं होती है। अगर आप ऐसे आर्टिस्टों का काम देखते, तो शायद मुझसे ऐसे सवाल कभी नहीं करते।'

    राधिका को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आखिर 'पार्च्ड' के उनके सेक्स सीन कैसे लीक हुए। लेकिन उन्होंने रिपोर्टर से कहा, 'देखिए, जिन लोगों को अपने शरीर पर शर्मिंदगी महसूस होती है, उन्हीं लोगों में दूसरे के शरीर को देखने की जिज्ञासा होती है। इसलिए अगर आपको किसी का नग्न शरीर देखने की इच्छा हो, तो मेरी क्लिप देखने की बजाए खुद को आइने में देख लेना।'

    अब ये होगी सैफ की बेटी की पहली फिल्म और हीरो का नाम जान चौंक जाएंगे!

    राधिका आप्टे का यह रूप देख, वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। शायद ही किसी ने सोचा था कि राधिका रिपोर्टर को ऐसे लताड़ेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner