Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक कलाकार विरोध: अब सलमान के सुर में सुर मिलाये 'पार्च्ड' की इस हीरोइन ने

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 06:29 PM (IST)

    धिका आप्टे से उडी हमले के बाद से पाकिस्तान के कलाकारों के हो रहे विरोध और पडोसी मुल्क के कलाकारों पर लगाई गई प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ कहा कि वो इसे सही नहीं मानती हैं।

    मुंबई। सलमान खान ने जब से पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में बयान दिया है तब से कई सारे बॉलीवुड सितारे उनके खिलाफ उतर आये हैं लेकिन अब राधिका आप्टे ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किये जाने का विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में मंगलवार को हुए एक इंटरनेशनल वॉच ब्रांड के लॉन्च के मौके पर आई राधिका आप्टे से उडी हमले के बाद से पाकिस्तान के कलाकारों के हो रहे विरोध और पडोसी मुल्क के कलाकारों पर लगाई गई प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ कहा कि वो इसे सही नहीं मानती हैं। हाल ही में अजय देवगन प्रोडक्शन की फिल्म ' पार्च्ड' में उम्दा अभिनय के कारण सराही गई राधिका ने कहा "मुझे लगता है कि देश में जो भी हो रहा है वो बहुत ही दुःखद हो रहा है। जो हो रहा है वो मेरी समझ के बाहर है। ऐसे में हम सिर्फ सहानभूति जता सकतें हैं। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी कलाकारों को यहां बैन करना किया जाना चाहिए।”

    पाक कलाकार विवाद पर सलमान खान के बचाव में उतरे सलीम खान

    गौरतलब है कि सलमान खान के इस बयान के बाद उनके पिता सलीम खान भी बेटे के बचाव में उतरे हैं। ट्विटर के जरिये उन्होंने एक टीवी चैनल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ब्रेकिंग न्यूज टाइम्स नाउ की सबसे वांटेड लिस्ट में सईद, लखवी और मसूद की जगह सलमान खान, महेश भट्ट, करण जौहर और सीताराम येचुरी ने ले ली है, क्योंकि ये लोग हमारे देश की एकता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।’