Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Apte Husband Benedict Taylor: शादीशुदा है राधिका आप्टे, 2012 में की थी बेनेडिक्ट टेलर से शादी!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 07:37 PM (IST)

    Radhika Apte Husband Benedict Taylor राधिका आप्टे ने बेनेडिक्ट टेलर से शादी की हैl दोनों ने 2012 में शादी कर ली हैl राधिका आप्टे फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैl उनके पति वायलिन बजाते हैl

    Hero Image
    Radhika Apte Husband Benedict Taylor: राधिका आप्टे शादीशुदा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Radhika Apte Husband Benedict Taylor: राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने 2012 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थीl हालांकि उनकी शादी की कोई तस्वीर नहीं हैl राधिका आप्टे मीडिया सेवी नहीं है और ना ही वह सोशल मीडिया पर हैl वह अपने से जुड़ी कम जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा करती हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका आप्टे के पास शादी का एक भी फोटो नहीं है

    अब राधिका आप्टे ने खुलासा किया कि उनकी शादी का उनके पास एक भी फोटो नहीं है और उन्होंने इसके लिए एक असामान्य से कारण दिया हैl राधिका ने वायलिन वादक और कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से 2012 में शादी कीl दोनों लंदन और मुंबई के बीच प्रवास करते रहते हैंl एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के चलते वह अपनी शादी को लो प्रोफाइल रखती हैंl दोनों की मुलाकात 2011 में हुई थीl जब राधिका लंदन में थी और कंटेंपरेरी डांस सीख रही थीl इसके बाद दोनों साथ रहने पड़े लगेl दोनों ने 2012 में स्मॉल वेडिंग फंक्शन में शादी की और 2013 में ऑफिशल सेरेमनी कीl

    राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर की शादी 10 वर्ष पहले हुई है

    अब राधिका आप्टे ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मेरी शादी बेनेडिक्ट से 10 वर्ष पहले हुई हैl हमने कोई तस्वीरें खिंचाईl हम भूल गए थेl हमने डू इट योसेल्फ मैरिज कीl हमने हमारे दोस्तों को बतायाl खाना खुद बनाया और हमने शादी नॉर्दन इंग्लैंड में कीl हमने कोई तस्वीर नहीं खिंचाईl हमारे आधे दोस्त फोटोग्राफर थेl हम सभी थे पर शादी की कोई तस्वीर नहीं है जो कि एक तरफ से बहुत अच्छी बात हुई हैl'

    राधिका आप्टे को हाल ही फोरेंसिक में देखा गया था

    राधिका ने यह भी बताया कि उनके पति खराब फोटो खींचते हैं लेकिन अब वह बदल रहे हैंl राधिका आप्टे को हाल ही फोरेंसिक में देखा गया थाl अब वह जल्द विक्रम वेदा में नजर आएंगीl इसमें उनके अलावा ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अहम भूमिका हैl