Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Radhe: Your Most Wanted Bhai: जैकी श्रॉफ का 'ड्रेस स्टंट' देखकर दंग रह गए फैंस, जमकर हो रही हैं आलोचना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 May 2021 07:48 AM (IST)

    जैकी श्रॉफ फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैl वहीं दिशा पाटनी भी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में अहम भूमिका में हैंl वह टाइगर श्रॉफ की रुमर्ड गर्लफ्रेंड हैl

    Hero Image
    जैकी श्रॉफ क्लब में लाल कलर की ड्रेस पहने डांस करते हुए नजर आ रहे हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिका हैl अब जैकी श्रॉफ के फैंस ने एक सीन को लेकर काफी नाराजगी जताई हैl इस सीन के लिए जैकी श्रॉफ की आलोचना भी हो रही हैl यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई हैl फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा हैl कई लोगों को यह फिल्म पसंद आई है तो कई लोगों को यह फिल्म खराब भी लगी हैl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सीन में जैकी श्रॉफ को क्लब में लाल कलर की ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता हैl यह सीन देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं और वह जैकी श्रॉफ की जमकर आलोचना कर रहे हैंl एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा था, 'मैं फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहा हूंl इस फिल्म में मैं कॉमेडी कर रहा हूंl इसके चलते मेरी भूमिका की लंबाई मत नापनाl कॉमेडी को एंजॉय करिए और फिल्म को प्यार दीजिएl'

    सलमान खान ने हाल ही में ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का फिल्म को प्यार देने के लिए आभार व्यक्त किया थाl उन्होंने कहा था, 'सभी को ईद की बधाईl आपने राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को सफल बनाकर मुझे अच्छा उपहार दिया हैl फिल्म इंडस्ट्री आप लोगों के प्यार और सपोर्ट के बिना नहीं चल सकतीl धन्यवादl' राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया हैl वहीं इस फिल्म में दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की भी अहम भूमिका है।

    जैकी श्रॉफ फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैl जैकी श्रॉफ टाइगर श्रॉफ के पिता भी हैl टाइगर श्रॉफ भी फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl वहीं दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ की रुमर्ड गर्लफ्रेंड हैl वह भी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में अहम भूमिका में हैंl