Radhe Shyam Box Office collection: 3 ही दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई बाहुबली प्रभास की राधे श्याम, कमाएं इतने करोड़
बाहुबली स्टार प्रभास और पूजा हेगडे की फिल्म राधे श्याम रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रही हैं। फिल्म ने तीन दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली स्टार प्रभास और पूजा हेगडे की फिल्म राधे श्याम रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रही हैं। रविवार को फिल्म की कमाई का काफी उछाल दिखाई दिया है। फिल्म में केवल तीन दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
मनोबाला विजयबालन के ट्विटर के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 72.41 करोड़ की कमाई की, दूसरी दिन 39.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म राधे श्याम वर्ल्ड वाइड लगभग 100 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं कई रिपोर्ट्स के अनुसार में रविवार को (साउथ इंडिया में) लगभग 35 करोड़ का कलेक्शन किया है और हिंदी बैल्ट में बाहुबली की फिल्म ने लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया है।
राधे श्याम की बॉक्स ऑफिस पर इस धमाकेदार शुरुआत को फिल्म निर्मता एक अच्छा संकेत मान रहे हैं। देखना होगा कि प्रभास की ये फिल्म अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा द राइज' के बराबर कमाई करने के मामले में फिल्म की बराबरी कर पाती है या नहीं। क्योंकि 'बाहुबली' के बाद से हिन्दी बेल्ट में भी प्रभास की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
फिल्म राधे श्याम की कहानी साल 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्रभास और पूजा हेगडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस रोमाटिक फिल्म में प्रभास ने एक हस्तरेखाविद विक्रमादित्या का किरदार निभाया है, जो एक डॉक्टर के प्यार में पड़ जाता है।
वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस ने डॉक्टर प्रेरणा किरदार निभाया है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, सचिन खेडेकर जयराम, जगपति बाबू और मुरली शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई हैं।
कृष्णम राजू द्वारा गोपी कृष्ण मूवीज के बैनर तले यूवी क्रिएशन्स और टी-सीरीज द्वारा निर्मित ये फिल्म लगभग 3 साल बाद 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट और शूटिंग को कई बार पोस्टपोन किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।