Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास ने दीपिका पादुकोण के साथ 'प्रोजेक्ट के' को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया, कही ये बात

    Prabhas on Deepika Padukone प्रभास दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता रहे हैl हालांकि बाहुबली के सुपर हिट होने के बाद अब वह पूरे भारत में बतौर अभिनेता अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैंl बाहुबली फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाया हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2022 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    Prabhas on Deepika Padukone: प्रभास और दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Prabhas on Deepika Padukone: बाहुबली फिल्म से लोकप्रिय हुए सुपरस्टार अभिनेता प्रभास जल्द दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में नजर आने वाले हैंl वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम का प्रचार करने में व्यस्त हैंl उन्होंने फिल्म के प्रचार के दौरान दीपिका पादुकोण की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास ने दीपिका पादुकोण से हुई बातचीत के बारे में बताया है

    प्रभास कहते है, 'हमारी मुलाकात प्रोजेक्टेड के सेट पर हुईl दीपिका ने मुझसे पूछा, 'क्या मैं शर्मिला हूं, मैंने कहा, जी हांl' प्रभास ने यह भी कहा, 'जब मैं नए लोगों के साथ सहज हो जाता हूं, तभी मैं उनके साथ लगातार बात कर पाता हूंl कई बार वह मेरी बातें सुनकर इरिटेट भी हो जाते हैंl मैं उन्हें अच्छे जोक सुनाता रहता हूं ताकि वह उन्हें इंजॉय कर सकेl'

    प्रभास दीपिका पादुकोण को कई बार दक्षिण भारतीय खाना भी खिलाते रहे हैं

    दीपिका पादुकोण फिल्म गहराइयां में हाल ही में नजर आई हैंl फिल्म प्रोजेक्ट के का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैंl दोनों ही सेट पर काफी मस्ती करते नजर आए हैंl प्रभास दीपिका पादुकोण को कई बार दक्षिण भारतीय खाना भी खिलाते रहे हैं, जिसके बारे में वे चर्चा भी करती हैंl

    राधे श्याम फिल्म में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है

    वहीं पर राधे श्याम फिल्म में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली हैl राधे श्याम फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है। प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म के ट्रेलर और गाने काफी पसंद किए जा रहे हैंl फिल्म राधे श्याम कई भाषाओं में रिलीज होगीl यह एक बड़े बजट में बनी हुई फिल्म हैl राधे श्याम में प्रभास का लुक काफी पसंद किया जा रहा हैl इस फिल्म के ट्रेलर और गाने काफी वायरल हो रहा हैl