Radhe में 'गिरगिट' बनने के लिए गौतम गुलाटी ने इसलिए ख़ुद को कर दिया था दोस्तों से दूर, एक्टर ने किया खुलासा
टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर गौतम गुलाटी इन दिनों ‘गिरगिट’ की वजह से काफी चर्चा में हैं। गौतम ने सलमान ख़ान की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में एक विलेन की भूमिका निभाई है जिसका नाम है गिरगिट।

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर गौतम गुलाटी इन दिनों ‘गिरगिट’ की वजह से काफी चर्चा में हैं। गौतम ने सलमान ख़ान की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में एक विलेन की भूमिका निभाई है जिसका नाम है गिरगिट। गौतम की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। एक्टर का कहना है कि उन्होंने इस रोल के लिए काफी महेनत की थी। यहां तक कि बाहर जाकर अपने दोस्तों से मिलना भी बंद कर दिया था।
इस रोल के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए गौतम कहते हैं, ‘अपनी भूमिका की तैयारी के दौरान मैंने बाहर जाकर और दोस्तों के साथ रहकर अपना ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं की, ताकि मैं इस किरदार में पूरी तरह डूबा रहूं। यह निश्चित रूप से किरदार में बने रहने के लिए एक कोशिश थी’। इस रोल का एक्टर की पर्सनैलिटी पर क्या असर पड़ा इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि व्यक्तिगत रूप से मुझ पर कोई प्रभाव पड़ा है। जब आप पेशे में हो, तो नकारात्मक भूमिका निभाना बेहद मजेदार और चुनौतीपूर्ण होता है। जब मैं स्क्रीन से बाहर होता हूं, तो किरदार से अलग, अपनी रुटीन लाइफ में बिज़ी होता हूं। ये एक तरह का एक मानसिक स्विच होता है, जिसे हम सभी कलाकार वक्त के हिसाब से चालू और बंद करते हैं’।
कैसे मिला गौतम को ये रोल..
गिरगिट की भूमिका गौतम के पास कैसे आई, इस बारे में बताते हुए एक्टर कहते हैं कि, ‘ये मुमकिन नहीं होता, अगर सलमान सर नहीं होते। हम एक दिन अचानक मिले और उन्होंने मुझे गले लगा लिया। उस समय उन्हें ख्याल आया कि हमें साथ में काम करना चाहिए। जब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम एक नेगेटिव रोल निभाने के इच्छुक हो, तो ये सुनकर मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। मैंने उन्हें बताया कि मेरे सभी पसंदीदा नायक भी विलेन ही हैं और अगले ही दिन, उनकी टीम ने मुझे बुलाया और इस भूमिका के लिए मुझे चुन लिया गया'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।